MP Government Job: एमपी व्यापम ने बंपर पदों पर निकाली भर्तियां, 3000 से अधिक पदों के लिए जल्द शुरू होंगे आवेदन
MP Job Alert: मध्य प्रदेश व्यापम ने तीन हजार से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही फिर से शुरू होने वाली है. जानिए डिटेल्स.
MP Vyapam Group 3 Recruitment 2022 Latest Update: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB Recruitment 2022) या एमपी व्यापम (MP Vyapam Bharti 2022) ने कुछ समय पहले बंपर पदों (MP Governemnt Job) पर भर्तियां निकाली थी. इन पदों पर आवेदन कुछ समय बाद स्थगित कर दिए गए थे. हालांकि ताजा अपडेट ये है कि इन पदों (MP Sarkari Naukri) पर आवेदन की प्रक्रिया जल्दी ही फिर से शुरू होने वाली है. वे कैंडिडेट्स जो इच्छुक हों वे एमपीपीईबी (MPPEB Jobs) की आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार नजर बनाए रखें. ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल जल्द ही फिर से खोला जाएगा.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई –
एमपी व्यापम के इन पदों (MP Vyapam Recruitment 2022) पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए एमपीपीईबी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – peb.mp.gov.in
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (MPPEB Recruitment 2022) के माध्यम से कुल 3435 पदों को भरा जाएगा. ये पद (MP Vyapam Group 3 Recruitment 2022) ग्रुप 3 के लिए हैं. अबकी बार पदों की संख्या और बढ़ सकती है.
अन्य जरूरी जानकारियां –
- एमपी व्यापम के इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. बेहतर होगा हर पद के विषय में अलग- अलग और विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख लें.
- इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तय की गई है.
- आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 560 रुपए है जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 310 रुपए है.
यह भी पढ़ें: