MPPGCL Apprentice Recruitment 2022 Last Date To Apply Tomorrow: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सरकारी नौकरी (Government Job) पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां के बिजली विभाग ने अपरेंटिस के पदों (MP Apprentice Recruitment 2022) पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन पदों (MPPGCL Recruitment 2022) पर भर्ती की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो एमपीपीजीसीएल के इन पदों (MP Government Job) पर अप्लाई करना चाहते हों, वे और विलंब न करें. मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि कल यानी 01 सितंबर 2022 दिन गुरुवार है.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई –
एमपीपीजीसीएल के अपरेंटिस पदों (Madhya Pradesh Power Generating Company Limited Apprentice Recruitment 2022) पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – mppgcl.mp.gov.in इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 101 पद भरे जाएंगे.
कौन कर सकता है अप्लाई –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई अपरेंटिस का सर्टिफिकेट हो. ये सर्टिफिकेट एससीवीटी या एनसीवीटी का होना चाहिए.
जहां तक इन पदों के लिए आयु सीमा की बात है तो एमपीपीजीसीएल के इन अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल है और अधिकतम आयु सीमा 25 साल तय की गई है. डिटेल में जानकारी पाने के लिए नोटिस देख सकते हैं.
सैलरी कितनी होगी –
इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 7,700 रुपए से लेकर 8,050 रुपए तक सैलरी दी जाएगी. इन पदों पर चयन के लिए टेस्ट या इंटरव्यू का आयोजन किया जा सकता है. ये भी जान लें कि इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. डिटेल्स जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI