MPPSC Assistant Engineer Recruitment 2022 Last Date Soon: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC Recruitment 2022) ने कुछ समय पहले असिस्टेंट इंजीनियर (MPPSC AE Recruitment 2022) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली थी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया कुछ समय से चल रही है और जल्दी ही इन वैकेंसीज (MP Sarkari Naukri) के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख भी आ रही है. इसलिए योग्य और इच्छुक होने के बावजूद अगर आपने अभी तक एमपीपीएससी (MP Government Job) के इन पदों के लिए अप्लाई न किया हो तो अब कर दें. आवेदन के मात्र चार दिन बचे हैं. 15 अप्रैल 2022 के बाद इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएगी.


इतने पदों पर होगी भर्ती –


मध्य लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता (MPPSC Assistant Engineer Recruitment 2022) के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया (MPPSC AE Bharti 2022) के माध्यम से असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के कुल 466 पद भरे जाएंगे.


ऑनलाइन होंगे आवेदन -


मध्य प्रदेश पब्लिक कमीशन के असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको एमपीपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता इस प्रकार है – mppsc.mp.gov.in


वैकेंसी डिटेल –


असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) – 427 पद


असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) – 34 पद


असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिक्स) – 05 पद


कौन कर सकता है अप्लाई –


एमपीपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास किसी मान्या प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा हो. जहां तक सेलेक्शन की बात है तो चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 17 मई से उपलब्ध हो जाएंगे.


सैलरी –


इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 15,600 से लेकर 39,100 रुपए प्रति महीने तक सैलरी मिलेगी. इसके साथ ही 5400 ग्रेड पे भी दिया जाएगा. कुछ पदों के लिए सैलरी महीने के 56,100 से लेकर 177,500 रुपए तक है. विस्तार से जानने के लिए ये नोटिस देखें.


यह भी पढ़ें:


KVS Admission 2022: केंद्रीय विद्यालयों में शुरू हुए एडमिशन, क्लास टू और ऊपरी कक्षाओं के लिए इस तारीख के पहले करें अप्लाई 


Delhi: सर्वोदय विद्यालयों में एंट्री लेवल क्लासेस के लिए इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानिए एडमिशन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां