मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कंप्यूटर प्रोग्रामर के पदों पर भर्ती निकाली है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के कंप्यूटर प्रोग्रामर पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – mppsc.nic.in
ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन अभी आरंभ नहीं हुए हैं. आवेदन आरंभ होंगे 24 दिसंबर 2021 से और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 23 जनवरी 2022. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कंप्यूटर प्रोग्रामर के कुल दो पद भरे जाएंगे.
कौन कर सकता है अप्लाई –
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के कंप्यूटर प्रोग्रामर पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने आईटी अथवा कंप्यूटर साइंस में बीई या बीटेक की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ली हो. इसके अलावा अगर कैंडिडेट ने एमसीए की डिग्री फर्स्ट क्लास में पास की है तो वो भी आवेदन कर सकता है.
याद रहे आवेदन के लिए कैंडिडेट का मध्य प्रदेश राज्य रोजगार ऑफिस में वैलिड रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है. इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष है.
आवेदन शुल्क –
एमपी के निवासी और एमससी, एसटी व ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना है. जबकि एमपी के बाहर के और बाकी सभी कैटेगरीज के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क के रूप में देने हैं. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Sarkari Naukri 2021: यूपी, बिहार, राजस्थान सहित इन राज्यों में निकली है सरकारी नौकरी, जानें डिटेल्स