मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने कुछ समय पहले कंप्यूटर प्रोग्रामर पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था. एमपीपीएससी के इन पदों के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत कंप्यूटर प्रोग्रामर पदों पर निकली इन वैकेंसीज के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – mppsc.nic.in
अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों तो आधिकारिक वेबासाइट पर जाकर इन पदों के बारे में विस्तार से जानकारी भी हासिल कर सकते हैं और आवेदन भी कर सकते हैं.
जरूरी तारीखें –
एमपीपीएससी के कंप्यूटर प्रोग्रामर पदों के लिए आवेदन आज यानी 24 दिसंबर 2021 से शुरू हुए हैं और इनके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 जनवरी 2022 है. ये भी जान लें कि इस रिक्रूटमेंट के माध्यम से कमीशन दो पदों को भरेगा.
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने इंजीनियरिंग में बैचलर्स की डिग्री ली हो. बीई या बीटेक किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि ये जरूरी है कि ये डिग्री आईटी या कंप्यूटर साइंस में ली गई हो.
इसके साथ ही मास्टर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस की डिग्री लिए कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकते हैं. जरूरी है कि उन्होंने ये डिग्री प्रथम श्रेणी में पास की हो.
अन्य जरूरी जानकारियां –
आवेदन के लिए आयु सीमा 21 से 40 साल है और आदन शुल्क 500 रुपए है. आरक्षित श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है. ये भी जान लें कि आवेदन के लिए कैंडिडेट का मध्य प्रदेश राज्य रोजगार ऑफिस में वैध पंजीकरण होना भी जरूरी है.
बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं या ये नोटिस भी देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: