MP के मेडिकल स्पेशलिस्ट पदों पर आवेदन करने के बचे हैं केवल दो दिन, ऐसे करें अप्लाई
MPPSC Bharti 2022: मध्य प्रदेश में निकले मेडिकल स्पेशलिस्ट के पदों पर आवेदन करने के केवल दो दिन बचे हैं. अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई. अप्लाई करने की लास्ट डेट 11 सितंबर 2022 है.
![MP के मेडिकल स्पेशलिस्ट पदों पर आवेदन करने के बचे हैं केवल दो दिन, ऐसे करें अप्लाई MP Sarkari Naukri MPPSC Recruitment 2022 For 160 Medical Specialist Posts Last Date Soon 11 sep MP के मेडिकल स्पेशलिस्ट पदों पर आवेदन करने के बचे हैं केवल दो दिन, ऐसे करें अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/09/05576fd0f777531444c5a857d4e310d71662714362979140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MPPSC Medical Specialist Recruitment 2022 Last Date To Apply Soon: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने कुछ समय पहले मेडिकल स्पेशलिस्ट (MP Medical Specialist Bharti 2022) के पदों पर भर्ती निकाली थी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. एमपीपीएससी के इन पदों (MPPSC Medical Specialist Recruitment 2022) पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 सितंबर 2022 है. इन पदों पर आवेदन 12 अगस्त से हो रहे हैं. अगर किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाएं हों तो अब कर दें. दोबारा आपको ये मौका नहीं मिलेगा.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई -
वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (MPPSC Madhya Pradesh Medical Specialist Recruitment 2022) के लिए फॉर्म भरने के इच्छुक हों, वे मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एमपीपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – mppsc.mp.gov.in
अन्य जरूरी तारीखें –
एमपीपीएससी के इन पदों (MP Government Job) पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 11 सितंबर 2022 दोपहर 12 बजे तक है. वहीं कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव 13 सितंबर 2022 तक कर सकते हैं.
भरे जाएंगे इतने पद –
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 160 मेडिकल स्पेशलिस्ट के पदों को भरा जाएगा. इसके लिए 21 से 40 साल के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. जहां तक शैक्षिक योग्यता की बात है तो इनके लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही जरूरी है कि ये डिप्लोमा मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाणित हो.
कितना है आवेदन शुल्क –
राज्य के एससी/एसटी/ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर)/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए शुल्क देना होगा, जबकि अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 2000 रुपए है. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)