MPPSC Medical Specialist Recruitment 2022 Registration Underway: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने कुछ समय पहले मेडिकल स्पेशलिस्ट (MP Medical Specialist Bharti 2022) के पदों पर भर्तियां निकाली थी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और जल्द ही इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ जाएगी. एमपीपीएससी के इन पदों (MPPSC Medical Specialist Recruitment 2022) पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 अक्टूबर 2022 है. वहीं ऑफलाइन आवेदन के साथ डॉक्यूमेंट्स जमा करने की अंतिम तारीख 27 अक्टूबर 2022 है. इसलिए इच्छुक कैंडिडेट्स देर न करते हुए जल्द से जल्द अप्लाई कर दें.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई -


एमपीपीएससी के मेडिकल स्पेशलिस्ट पदों पर आवेदन करने के लिए आपको मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – mppsc.mp.gov.in 15 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तक mponline.gov.in से भी अप्लाई किया जा सकता है.


भरे जाएंगे इतने पद –


इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 422 मेडिकल स्पेशलिस्ट के पदों को भरा जाएगा. इसके लिए 21 से 40 साल के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. जहां तक शैक्षिक योग्यता की बात है तो इनके लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा जो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाणित हो, किए कैंडिडेट्स आवेदन के पात्र हैं. विस्तार से जानने के लिए नोटिस देख सकते हैं.


कितना है आवेदन शुल्क –


राज्य के एससी/एसटी/ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर)/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए शुल्क देना होगा, जबकि अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 2000 रुपए है. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.


नोटिस देखने के लिए यहां भी क्लिक कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें:
JNU Admission 2022: इस तारीख से शुरू होगा जेएनयू के अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स का पहला सेमेस्टर, जानें लेटेस्ट अपडेट


BPSC 67th Prelims Result 2022: इस तारीख तक जारी हो सकता है बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे, यहां देखें ताजा अपडेट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI