मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने रिक्रूटमेंट 2022 के अंतर्गत साइंटिफिक ऑफिसर के 44 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया कल से यानी 25 जनवरी से शुरू हो चुकी है इसलिए अगर आप भी इच्छुक हों तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के बारे में विस्तार में जानकारी भी पा सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एमपीपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – mppsc.mp.nic.in
ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन शुरू हो चुके हैं और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 24 फरवरी 2022 है. अंतिम तारीख के पहले दिए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. ये भी जान लें कि एप्लीकेशन में सुधार या बदलाव भी किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको 50 रुपए शुल्क देना होगा और ऐसा करने की अंतिम तारीक 26 फरवरी 2022 है.
वैकेंसी डिटेल –
एमपीपीएससी में निकली इन वैकेंसीज का डिटेल इस प्रकार है.
साइंटिफिक ऑफिसर (फिजिक्स) – 16 पद
साइंटिफिक ऑफिसर (केमिस्ट्री) – 16 पद
साइंटिफिक ऑफिसर (बायोलॉजी) – 13 पद
कौन कर सकता है अप्लाई –
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री ली हो सात ही उसने संबंधित विषयों में ही ग्रेजुएशन भी पास किया हो.
सैलरी –
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के इन पदों पर अगर आपका चयन हो जाता है तो आपको महीने के 56,100 से लेकर 17,7500 रुपए महीने तक की सैलरी सरकारी नियमों के हिसाब से मिलेगी.
आवेदन शुल्क –
एमपीपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, ओबीसी कैंडिडेट्स को 250 रुपए फीस भरनी होगी.
विस्तार से जानने के लिए ये नोटिस देखें.
यह भी पढ़ें: