MPPSC IMO & Assistant Surgeon Recruitment 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर और असिस्टेंट सर्जन के पदों (MPPSC IMO & Assistant Surgeon Recruitment 2022) पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों (MPPSC Bharti 2022) पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 12 अगस्त 2022 दोपहर 12 बजे से. वे कैंडिडेट्स जो मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) के लेबर डिपार्टमेंट (Labour Department, Government Of Madhya Pradesh) के इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई (MP Sarkari Naukri) कर सकते हैं.


यहां जानें जरूरी तारीखें –


एमपीपीएससी के इन पदों (Madhya Pradesh MPPSC IMO & Assistant Surgeon Recruitment 2022) पर आवेदन करने की लास्ट डेट 11 सितंबर 2022 है. इसके साथ ही इन पदों के लिए किए गए एप्लीकेशन में 18 अगस्त से 13 सितंबर 2022 तक बदलाव किए जा सकते हैं. इस काम के लिए आपको प्रति बदलाव 50 रुपए शुल्क देना होगा.


कौन कर सकता है अप्लाई –


इन पदों पर अप्लाई करने के लिए शैक्षिक योग्यता के संबंध में जानकारी एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए नोटिस से पायी जा सकती है. इनके लिए आयु सीमा 21 से 40 साल तय की गई है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से आईएमओ और असिस्टेंट सर्जन के कुल 74 पद भरे जाएंगे.


कितना है आवेदन शुल्क –


एमपीपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को 500 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 250 रुपए तय किया गया है. डिटेल्स देखने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट पर जाएं और नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Punjab Government Job: पंजाब में स्नातक पास के लिए नौकरियां, आवेदन के लिए बचे हैं इतने दिन, जल्द करें अप्लाई


BPSC Head Master Result 2022: बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया हेड मास्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, 6421 पदों पर होनी है नियुक्ति 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI