MP Government Job: मध्य प्रदेश में Anesthesia Specialist के पदों पर निकली भर्ती,17 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन
MPPSC Bharti 2022: मध्य प्रदेश में एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती निकली है. इन पदों पर आवेदन कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएंगे और इस डेट के पहले करना होगा अप्लाई.
![MP Government Job: मध्य प्रदेश में Anesthesia Specialist के पदों पर निकली भर्ती,17 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन MP Sarkari Naukri MPPSC Recruitment 2022 For 96 Anesthesia Specialist Posts Apply from 17 August 2022 MP Government Job: मध्य प्रदेश में Anesthesia Specialist के पदों पर निकली भर्ती,17 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/06/7bc4733b87cbcc286409efb8c8effb7a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MPPSC Anesthesia Specialist Recruitment 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट (MP Anesthesia Specialist Bharti 2022) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. जल्दी ही आवेदन के लिए लिंक एक्टिव किया जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (MPPSC Anesthesia Specialist Recruitment 2022) पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन शुरू होंगे 17 अगस्त 2022 से और इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 16 सितंबर 2022. इन पदों (MP Sarkari Naukri) पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है जिसके लिए आपको एमपीपीएससी (MP Government Job) की आधिकारिकि वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा.
जरूरी तारीखें –
एमपीपीएससी के इन पदों (MP MPPSC Anesthesia Specialist Recruitment 2022) के एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव 22 अगस्त से किए जा सकेंगे. 22 अगस्त से लेकर 13 सितंबर 2022 तक कैंडिडेट्स अपने आवेदन पत्रों में सुधार या बदलाव कर सकते हैं. अप्लाई करने के बाद अगर आपके एप्लीकेशन में कोई कसर रह जाती है तो उसे समय रहते दूर कर लें.
कौन कर सकता है अप्लाई –
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 96 एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट के पदों को भरा जाएगा. इसके लिए 21 से 40 साल के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. अगर शैक्षिक योग्यता की बात करें तो इन पदों के लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किए कैंडिडेट्स या सीपीएस डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. डिप्लोमा मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाणित होना चाहिए.
कितना है आवेदन शुल्क –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए राज्य के एससी/एसटी/ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर)/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए शुल्क देना होगा, जबकि अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 2000 रुपए है. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या इस नोटिस के लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)