MPPSC Re-opens Application Window For SSE & SFS Exams 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा और राज्य वन सेवा भर्ती परीक्षा 2022 (MPPSC SSE & SFS Exam 2022) के लिए आवेदन करने का एक और मौका दिया है. आयोग ने स्टेट सर्विस एग्जाम और स्टेट फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम के लिए फॉर्म भरने के लिए एप्लीकेशन विंडो (MPPSC Registration Window Re-opens) फिर खोल दी है. ये विंडो कल यानी 23 मई 2022 दिन सोमवार को खोली गई है और इस बार कैंडिडेट्स 27 मई 2022 तक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. यानी 27 मई तक फिर से इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई –


वे कैंडिडेट्स जो मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC Recruitment 2022) की इन परीक्षाओं के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे एमपीपीएससी (MPPSC Jobs) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MP Government Job) की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – mppsc.mp.gov.in


इन तारीखों पर होगी परीक्षा –


ये भी जान लें कि एमपीपीएससी स्टेट सर्विस और फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा की प्री परीक्षा का आयोजन 19 जून 2022 के दिन किया जाएगा. वहीं मध्य प्रदेश राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा 21 नवंबर से 29 नवंबर और फॉरेस्ट सर्विस की मुख्य परीक्षा 04 दिसंबर 2022 के दिन आयोजित की जाएगी. ये सांकेतिक तारीखें हैं जिनमें बदलाव संभव है.


कौन कर सकता है अप्लाई –


एमपी लोक सेवा आयोग की एसएससी परीक्षा के लिए स्नातक पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जिनकी उम्र 21 से 33 साल के बीच हो. वहीं राज्य वन सेवा के लए संबंधित विषय जैसे एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर आदि से ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


UGC NET 2021, 2022: यूजीसी ने NET परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट आगे बढ़ाई, अब इस तारीख तक करें अप्लाई 


JMI UPSC Coaching: जामिया ने फ्री UPSC कोचिंग के लिए आमंत्रित किए आवेदन, इस तारीख के पहले करें अप्लाई, जानें- कब होगी प्रवेश परीक्षा 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI