(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NHM MP Recruitment 2021: नेशनल हेल्थ मिशन मध्य प्रदेश ने Lab Technician के 283 पदों पर निकाली भर्ती, कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
National Health Mission MP Recruitment 2021: नेशनल हेल्थ मिशन, मध्य प्रदेश ने लैब टेक्निशियन के 283 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानें अन्य डिटेल्स.
नेशनल हेल्थ मिशन, मध्य प्रदेश ने लैब टेक्निशियन के 283 पदों पर भर्ती निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत विज्ञापन प्रकाशित हो चुका है और कल यानी नये साल के पहले दिन 01 जनवरी 2022 से इसके लिए आवेदन भी शुरू हो जाएंगे. अगर आप भी नेशनल हेल्थ मिशन, मध्य प्रदेश के लैब टेक्निशियन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए एनएचएम मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – sams.co.in
कल से शुरू होने वाली इस आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत करीब एक महीने तक फॉर्म भरा जा सकता है. यानी एनएचएम एमपी के लैब टेक्नीशियन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जनवरी 2022 है. जानते हैं इन भर्तियों से जुड़ी अन्य अहम जानकारियां.
कौन कर सकता है अप्लाई –
एनएचएम एमपी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी (BMLT) या बीएससी (MLT) की डिग्री ली हो. इसके साथ ही मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी (DMLT) में डिप्लोमा किए कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट का मध्य प्रदेश पैरामेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन हो.
आयु सीमा व सैलरी –
नेशनल हेल्थ मिशन, मध्य प्रदेश के लैब टेक्निशियन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि कैंडिडेट की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच हो. ये भी ध्यान रहे कि आरक्षित श्रेणी और महिलाओं को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
अगर आप का चयन इस पद के लिए हो जाता है तो आपको महीने के 15000 रुपए सैलरी दी जाएगी. नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है कि इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: