NHM MP Recruitment 2022: मध्य प्रदेश में काउंसलर के पदों निकली नौकरियां, जानिए एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक सब कुछ
NHM MP Bharti 2022: नेशनल हेल्थ मिशन, मध्य प्रदेश ने काउंसलर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. जानिए आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां.
![NHM MP Recruitment 2022: मध्य प्रदेश में काउंसलर के पदों निकली नौकरियां, जानिए एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक सब कुछ MP Sarkari Naukri NHM MP Recruitment 2022 for 40 Counsellor Posts Apply at sams.co.in before 2 september NHM MP Recruitment 2022: मध्य प्रदेश में काउंसलर के पदों निकली नौकरियां, जानिए एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक सब कुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/07/a7dee33b882ca8d6fb79f024d53d981a1659889779_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NHM MP Counsellor Recruitment 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (Government Job) पाने के बढ़िया मौका सामने आया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश (National Health Mission, MP) ने काउंसलर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये वैकेंसीज (NHM MP Counsellor Recruitment 2022) कांट्रैक्ट बेसिस पर हैं और मेंटल हेल्थ प्रोग्राम के तहत टेली मानस सेल (Tele MANAS Cell) को चलाने के लिए हैं. इसके द्वारा कैंडिडेट्स का सेलेक्शन एमजीएम मेडिकल कॉलेज, इंदौर और मेंटल हॉस्पिटल, ग्वालियर के लिए होगा. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई –
नेशनल हेल्थ मिशन, मध्य प्रदेश के काउंसलर पदों (National Health Mission Counsellor Recruitment 2022) पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – sams.co.in इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 40 पद भरे जाएंगे.
कौन है आवेदन के लिए योग्य –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास क्लीनिकल साइकोलॉजी/सोशल वर्क में मास्टर या बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही एमए सोशोलॉजी/साइकोलॉजी या बैचलर्स इन साइकोलॉजी किए कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 40 साल तय की गई है. आयु की गणना 01 जनवरी 2023 से की जाएगी.
इन स्टेप्स से करें अप्लाई –
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी sams.co.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा - “Recruitment of Approx. 40 Contractual Counsellors for Operationalization of Tele MANAS Cell (M.G.M. Medical College, Indore and Mental Hospital, Gwalior) under Mental Health Programme, National Health Mission, Madhya Pradesh”. इस पर क्लिक करें.
- पहले Apply लिंक पर क्लिक करें और फिर Registration लिंक पर जाएं.
- यहां रजिस्टर करें और एप्लीकेशन भरें.
- अब फॉर्म सबमिट करें और आगे के लिए एक प्रिंट निकाल लें.
इस डायरेक्ट लिंक से अप्लाई कर सकते हैं.नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)