MP Patwari Recruitment 2023: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका आ गया है. पटवारी भर्ती के लिए मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जानिमेशन बोर्ड (MPPEB) की तरफ से नोटिफिकेशन जारी हो गया है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 जनवरी, 2023 है. पटवारी भर्ती की परीक्षा के लिए आवेदन 5 जनवरी, 2023 से लिए जाएंगे. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे परीक्षार्थी MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर चुके अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार अवसर है.
नौकरी का इससे अच्छ नहीं है मौका
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार पटवारी पद के लिए 19 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जानिमेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक आवेदन करने के लिए 5 जनवरी, 2023 से खुल जाएगा. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा का पैटर्न समझ लें. पैटर्न समझ लेने से नौकरी का रास्ता खुलने में आसानी होगी. परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, हिन्दी, सामान्य गणित, कंम्पयूटर ज्ञान, सामान्य ज्ञान और योग्यता, सामान्य तर्क क्षमता और सामान्य प्रबंधन के प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी पेपर 25-25 नंबर के होंगे.
आवेदन करने से पहले पढ़ लें शर्तें
- आवेदकों की न्यूनत्म आयु सीमा 18 वर्ष जरूरी
- अधिकतम आयु सीमा 40 साल रखी गई है
- अधिकतम उम्र सीमा में छूट नियमों के अनुसार
- आवेदकों का किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री
- हिंदी टाइपिंग और कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए
- सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 560
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 310 देना होगा
- डेबिट, क्रेडिट, नेट बैंकिंग से भुगतान की सुविधा
- पटवारी भर्ती की परीक्षा 15 मार्च से शुरू होगी
- 200 नंबर के प्रश्नपत्र का समय 3 घंटे होगा
- प्रश्नों की निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी
- एक प्रश्न के बहुविकल्पीय जवाब होंगे