IIT Bhopal Assistant Professor & Associate Professor Recruitment 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल (IIT Bhopal Recruitment 2022) ने प्रोफेसर पदों पर वैकेंसी (IIT Bhopal Professor Recruitment 2022) निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (MP Government Job) के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर (IIT Bhopal Professor Bharti 2022) के पद भरे जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो आईआईटी भोपाल के इन पदों (MP Sarkari Naukri) पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. ये पद विभिन्न विभागों के लिए हैं, जिनका डिटेल आधिकारिक वेबसाइट से पाया जा सकता है.


ऑफलाइन होंगे आवेदन –


भारतीय सूचना प्रोद्यौगिकी संस्थान, भोपाल में निकले प्रोफेसर पदों (IIT Bhopal Professor Recruitment 2022) पर आवेदन केवल ऑफलाइन किया जा सकता है. आधिकारिक वेबसाइट पर एप्लीकेशन का फॉरमेट दिया हुआ है. यहां से एप्लीकेशन डाउनलोड करके भरें और बताए गए पते पर भेज दें. ऐसा करने के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – iitbhopal.ac.in


वैकेंसी विवरण -


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (I IIT Bhopal Assistant & Associate Professor Recruitment 2022) के माध्यम से कुल 8 पद भरे जाएंगे. इनमें से 5 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के हैं और 3 पद एसोसिएट प्रोफेसर के लिए हैं.


किस विभाग में कितने पद –


कंप्यूटर साइंस – 2 पद (एक असिस्टेंट प्रोफेसर, एक एसोसिएट प्रोफेसर)


इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी – 2 पद( एक असिस्टेंट प्रोफेसर, एक एसोसिएट प्रोफेसर)


इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग – 2 पद (एक असिस्टेंट प्रोफेसर, एक एसोसिएट प्रोफेसर)


मैथ्स  - 1 पद (असिस्टेंट प्रोफेसर)


फिजिक्स – 1 पद (असिस्टेंट प्रोफेसर)


ऐसे होगा चयन –


वे कैंडिडेट्स जिनका चयन स्क्रीनिंग या शॉर्टलिस्टिंग के बेसिस पर होगा उन्हें आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. इसमें लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, प्रेजेंटेशन कुछ भी आयोजित किया जा सकता है. डिटेल्स देखने के लिए यहां क्लिक करें. एप्लीकेशन लिंक खोलने के लिए यहां क्लिक करें. 


यह भी पढ़ें:


Punjab Government Job: पंजाब में क्लर्क के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जानें लास्ट डेट से लेकर एज लिमिट तक सब कुछ 


UP Board Results 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आने में लग सकता है समय, जानिए – क्या है वजह