Pradhan Mantri Awas Yojan In MP: मध्य प्रदेश में पीएम आवास योजना में गड़बड़ी के कई मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सतना जिले के रहिकवारा इलाके में देखने को मिला. यहां 55 परिवार पीएम आवास योजना की राशि का इंतजार करते रह गए और रकम बीच में ही गायब हो गई या यूं कहे कि दूसरे खातों में स्थानांतरित हो गई. वहीं मध्य प्रदेश के देवास में हाल ही में लोकायुक्त पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन नगर परिषद में करोड़ों रुपए की राशि की गड़बड़ी के मामले का खुलासा किया है.


नगर परिषद सतवास, लोहरदा और कांटा फोड़ में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से करोड़ों रुपए की राशि की हेराफेरी कर दी गई. यह राशि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को दी जाना थी लेकिन राशि दूसरे मदों में खर्च कर दी गई. इस मामले में लोकायुक्त पुलिस लगातार गड़बड़ियों का खुलासा कर रही है.


दूसरी तरफ सतना जिले के रहिकवारा इलाके में एक और मामला सामने आया है. यहां पर 55 हितग्राहियों को पीएम आवास योजना की राशि का इंतजार ही रह गया. पीएम आवास योजना की राशि बैंक से गायब हो गई. शिकायतकर्ता गोरेलाल के मुताबिक राशि उनके बैंक खाते में आना थी लेकिन अभी तक नहीं आई है. इस मामले में जांच की गई तो पता चला कि किसी ने उनकी राशि को बैंक से निकाल दिया है. इसी प्रकार की और भी गड़बड़ियां सामने आई है. 


पूरे मामले में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जांच के आदेश दे दिए हैं. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात भी कही जा रही है. हालांकि पीएम आवास योजना के तहत मकान का निर्माण करने वाले लोग इस जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. लोगों ने यह भी आशंका जताई है कि उनके नाम पर फर्जी खाता खोलकर राशि की हेराफेरी की गई है. इसके अलावा शिकायतकर्ता का यह भी दावा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में आई राशि को दूसरे मद में खर्च कर दिया गया है. दोनों ही शिकायतें गंभीर हैं और दोषियों पर कार्रवाई का फिलहाल इंतजार है. 


इसे भी पढ़ें: 


Jabalpur: लग्जरी कार से मंदिर पहुंचा, मांगी माफी फिर दानपेटी लेकर हुआ रफूचक्कर, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद