Satpura Tiger Reserve News: मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व वन मंत्री विजय शाह की सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) में चिकन पार्टी की जांच शुरू हो गई है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर संदीप फैलोज बुधवार (20 दिसंबर ) को पचमढ़ी पहुंचे. डायरेक्टर फैलोज एसटीआर के पश्चिम रेंज में आने वाले रेंजर, डिप्टी रेंजर, फॉरेस्ट गार्ड और चौकीदार से पूछताछ कर रहे हैं. इधर पूर्व वन मंत्री विजय शाह का कहना है कि मैं चिकन नहीं खाता हूं.
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया के दो वीडियो वायरल हुए थे. इन वायरल वीडियो में कोर एरिया में फारेस्ट गार्ड चिकन, बाटी और भरता पकाते दिख रहे हैं. एक वीडियो में हरसूद बीजेपी विधायक विजय शाह उनके मित्र का है, जो शाह ने खुद बनाया है. दोनों वीडियो 15 से 18 दिसंबर के बीच के बताए जा रहे हैं.
नहीं जला सकते आग न ही कर सकते पार्टी
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अफसर और कर्मचारी हरसूद बीजेपी विधायक विजय शाह को प्राइवेट गाडियों से पचमढ़ी स्थित रोरीघाट सिद्ध बाबा की पहाड़ी तक ले गए. यहां आग जलाकर चिकन, भरता और बाटी बनाकर उन्हें पार्टी दी. वीडियो में खिदमत में लगे फॉरेस्ट गार्ड नजर आ रहे हैं. वे कुर्सियां उठाते और पार्टी का सामान लाते दिख रहे हैं, जबकि नियम यह है कि रिजर्व एरिया में आग नहीं जला सकते न ही पार्टी कर सकते.
दुबे ने की थी शिकायत
वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे ने इस मामले की शिकायत की थी. शिकायत में बताया था कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में फील्ड डायरेक्टर एल. कृष्णमूर्ति के संरक्षण में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन लगातारी जारी है. फील्ड डारेक्टर अक्सर वीआईपी लोगों को नियम कानून तोडकर सुविधाएं प्रदान करते हैं. पहले भी शिकायतें हुई, लेकिन ठोस कदम नहीं उठाए गए. मुझे स्थानीय सूत्रों ने बताया कि पिछले हफ्ते विधायक विजय शाह और उनके मित्र प्रतिबंधित पर्यटन क्षेत्र में बाघ देखने गए. वन विभाग की गाडिय़ां बाघ के नजदीक लगाई गई. यह गंभीर लापरवाही है. विधायक के स्वागत में रिजर्व एरिया में आग जलाकर चूल्हे मे चिकन पकाया गया. अब इस मामले की जांच शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें: MP News: सीएम मोहन यादव का सख्त निर्देश 'भूमि की रजिस्ट्री हुई तो नामांतरण पटवारी की जिम्मेदारी, देर होने पर...'