MP School Bus Accident: सागर में दुर्घटनाग्रस्त हुई 40 बच्चों को ले जा रही स्कूल बस, एक छात्र की मौत
Sagar News: मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर आ रही है. एमपी के सागर जिले में एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई. हादसे का शिकार हुई बस में 40 बच्चे सवार थे.
![MP School Bus Accident: सागर में दुर्घटनाग्रस्त हुई 40 बच्चों को ले जा रही स्कूल बस, एक छात्र की मौत MP School Bus Accident Carrying 40 Children One Child Died Sagar Collector Deepak Arya ANN MP School Bus Accident: सागर में दुर्घटनाग्रस्त हुई 40 बच्चों को ले जा रही स्कूल बस, एक छात्र की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/27/3860245d1e824e088b7f6d07f7a3874a1664260081695271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सागर: स्कूल बसों के लगातार हो रहे हादसे के बाद भी प्रशासन और स्कूल बस मालिक और चालकों की लापरवाहियां सामने आ रही हैं. प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सागर जिले के सुरखी में मंगलवार को एक स्कूल बस पलट गई.इस हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में 20 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं. छह बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. हादसे का शिकार हुई स्कूली बस में सुरखी क्षेत्र के राहतगढ़ की तीन प्राइवेट स्कूलों के बच्चे ले जाए जा रहे थे. बस मालिक और चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
बस पलटते ही मची चीख पुकार
स्कूल बस सागर के राहतगढ़–खुरई रोड पर ग्राम चंद्राकर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटते ही चीख पुकार मच गई. आसपास के गांववासी मौके पर बच्चो को निकालने में मदद करने लगे.ग्रामीणों ने बस के कांच तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला. कुछ देर में प्रशासनिक अमला भी वहां पहुंचा. बताया जाता है जब बस पलटी तब ड्राइवर मोबाइल फोन पर बात कर रहा था.
अंकिता विश्वकर्मा नाम की एक छात्रा ने बताया कि ड्राइवर लगातार बस चलाते वक्त मोबाइल फोन पर बात कर रहा था. जब बस पलटी तो उस समय भी. ड्राइवर ने कुछ बच्चों को बस से निकाला और फिर वहां से भाग गया.
घटनास्थल पर पहुंचा प्रशासनिक अमला
दुर्घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर दीपक आर्य ,पुलिस अधीक्षक तरुण नायक सहित राजस्व विभाग, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे.उन्होंने घायल बच्चों को छह से अधिक एंबुलेंस की मदद से राहतगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचवाया.इस हादसे में 20 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल छह बच्चों को जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया. इनमे रामपुरा ज्ञान के कक्षा 9वीं के छात्र शैलेंद्र सिंह की मौत हो गई.
हादसे का शिकार हुई निजी स्कूल की बस मैं स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल राहतगढ़,सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल राहतगढ़ और लक्ष्य पब्लिक स्कूल राहतगढ़ के करीब 50 बच्चे सवार थे.
परिवहन मंत्री ने की आर्थिक मदद की घोषणा
मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए भोपाल से उज्जैन जाते हुए राहतगढ़ में हुई स्कूली बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और उसके उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मृतक छात्र के परिजन को एक लाख रुपये और घायलों को 15–15 हजार रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की.
जिला प्रशासन पिछले एक महीने से स्कूल बसों की चेकिंग कर रहा है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में अनदेखी हो रही है. कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि बस मालिक और ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)