MP News:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) में गुरुवार शाम एक ट्रक और एक स्कूल बस आपस में भिड़ गए. इस रोड एक्सिडेंट (Road Accident) में बस चालक सहित बस में सवार 15 से अधिक स्कूल बच्चे घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में घायल हुए बस चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा सराय छोला थाना क्षेत्र के पिपराई गांव (Piprai Village) के सामने हाईवे पर हुआ. जानकारी के मुताबिक बस भीमराव अंबेडकर स्कूल (Bhimrao Ambedkar School) की थी, वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.


अस्पताल पहुंचे घायल छात्रों के परिजन


बताया जा रहा है भीमराव अंबेडकर स्कूल की बस छात्रों को लेकर जा रही थी, तभी सामने से आ रहे एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक भीमराव अंबेडकर स्कूल की बस स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चों को छोड़ने जा रही थी तभी पिपरई गांव के पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर होते ही बस में चीख-पुकार मच गई. एंबुलेंस बुलाकर तुरंत ही घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है. घटना की सूचना पाकर बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं.


मुरैना में एक दिन में दूसरा बड़ा हादसा


मुरैना में एक ही दिन में यह दूसरा बड़ा हादसा है. इससे पहले गुरुवार सुबह बानमौर कस्बे की एक अवैध फैक्ट्री में धमाका हो गया था,जिससे चार लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. यह घटना सुबह करीब 11 बजे हुई. इस धमाके की गूंज इतनी जोरदार थी कि जिस मकान में वह गोदाम बना था वह पूरी तरह ढह गया. बिल्डिंग के मलबे में कई लोग दब गए थे, जिसमें बाद में रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. यह हादसा बानमोर नगर में जैतपुर रोड पर बने गोदाम में हुआ था.


यह भी पढ़ें:


MP: दीपावली से पहले मिलेगा इस महीने का वेतन, CM शिवराज ने जारी किया आदेश