MP School Closed: भोपाल में लगा ठंड का 'लॉकडाउन', नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के स्कूल 10 जनवरी तक रहेंगे बंद
Mp Cold Wave: इंदौर-भोपाल के अलावा सीहोर और विदिशा में 6 और 7 जनवरी को स्कूलों की छुट्टी रहेगी. स्कूलों को कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के लिए बंद रखने के लिए कहा गया है.
MP School Closed News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में शीत लहर का कहर जारी है. इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रसाशन ने नर्सरी से आठवीं तक के सभी स्कूल बंद रखने को कहा है. इंदौर में स्कूल 9 जनवरी और भोपाल में 10 जनवरी तक बंद रहेंगे. भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बीती रात आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी. एक दिन पहले भोपाल का न्यनूतम तापमान 7.4 और अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री रहा.
इंदौर-भोपाल के अलावा सीहोर और विदिशा में 6 और 7 जनवरी को स्कूलों की छुट्टी रहेगी. यहां भी स्कूलों को कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के लिए बंद रखने के लिए कहा गया है. वहीं बुरहानपुर के कलेक्टर ने भी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में समय में बदलाव करते हुए सुबह 9 बजे कर दिया है.
ठंड से राहत की उम्मीद कम
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर और उत्तराखड से आ रही ठंडी हवाओं के कारण प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अभी इससे राहत मिलने की उम्मीद कम है. 7 जनवरी को ज्म्मू कश्मीर और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है. इससे बर्फबारी होने के बाद फिर ठंडी हवाएं आने से प्रदेश में सर्दी बढ़ने की संभावना बताई जा रही हैं.
ताजा अपडेट के मुताबिक 7 जनवरी से नया सिस्टम एक्टिव होगा. पश्चिमी हवाएं ईरान, इराक से अफगानिस्तान से पाकिस्तान के रास्ते भारत के उत्तरी इलाकों में प्रवेश करेंगी. यहां से नमी भरी ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में आएंगी. इसके कारण 7 और 8 जनवरी को बादल छाए रह सकते हैं. दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. फिर, इनके जाते ही तेजी से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री
बता दें कि नये साल की शुरुआत के साथ ही मध्य प्रदेश में ठंड भी बढ़ गई हैं. यहां का न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री तक पहुंच चुका है. सबसे कम तापमान छतरपुर के नौगांव में दर्ज किया गया है. दतिया, खजुराहो, ग्वालियर में पारा रात के समय 4 डिग्री बल्कि उसके नीचे तक चले जाते हैं. प्रदेश के 7 शहरों को छोड़ बाकी सभी में तापमान 10 डिग्री से नीचे है. एमपी में गुरुवार को दतिया और छत्तरपुर में शीत लहर का प्रभाव रहा. धार, खंडवा, छिंदवाड़ा और दतिया में तीव्र कोल्ड डे एवं गुना, ग्वालियर, सागर, छत्तरपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, उमरिया, रीवा, उज्जैन, रतलाम, इंदौर और भोपाल जिलों में कोल्ड डे रहा.
यह भी पढ़ें: MP Weather Update: एमपी में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी, कई जगह हो सकती है बारिश, इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट