MP School Holiday: मध्य प्रदेश में पिछले काफी समय से भारी बारिश हो रही है. इस को ध्यान में रखते हुए भोपाल में 22 अगस्त को लेकर शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टी कर दी है. इसके साथ ही सीहोर जिले में लगातार हो रही बारिश को ध्यान में रखते कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने 22 अगस्त को  जिले के सभी प्ले स्कूल, आंगनबाडी केन्द्रों एवं कक्षा 1 से 12वीं तक के समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई और केंद्रीय विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया  है, इसी तरह जिला शिक्षा अधिकारी ने अशोकनगर जिले में भी स्कूलों का अवकाश घोषित किया है.


बता दें कि मध्य प्रदेश के अंदर लगभग सभी जिलों में बीते 18 घंटों से भारी बारिश का दौर जारी है जिसके कारण क्षेत्रों के नदी नाले उफान पर हैं. कई स्थानों पर आवागमन बिल्कुल बंद हो चुका है तो कई स्थानों पर जलभराव की शिकायतें निकलकर सामने आ रही है. इसी के चलते  मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और साथ ही कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट भी जारी कर दिया. मौसम विभाग की  मानें तो मध्य प्रदेश के अंदर अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.


छिंदवाड़ा अलीराजपुर बुरहानपुर बेतूल खरगोन झाबुआ बड़वानी शहडोल नर्मदा पुरम रीवा में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है. वहीं राजधानी भोपाल सहित इंदौर सीहोर रायसेन कटनी झाबुआ धार छिंदवाड़ा सिवनी मंडला बालाघाट आदि जिलों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कई जिले हैं जिनमें भारी बारिश के साथ बिजली चमकने की संभावनाएं भी बनी हुई है. मौसम विभाग ने आज रक्षाबंधन के त्यौहार के दौरान लोगों से विशेषकर सावधानी बरतने की बात कही है. कहीं भी नदी नालों पर पानी होने की स्थिति में सड़क ना पार करने की भी चेतावनी मौसम विभाग एवं प्रशासन के द्वारा आम जनता को दी जा रही है. 


Khargone News: पहली बार खरगोन पहुंचीं PM मोदी की पत्नी जशोदा, वीर दुर्गादास जयंती के कार्यक्रम में हुईं शामिल


मौसम विभाग के अलर्ट करते ही भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने भोपाल में शासकीय अशासकीय नवोदय सीबीएसई आईसीएसई मद्रासी संबंधित तमाम स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है. वहीं जबलपुर में भी 1 दिन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने बारिश को देखकर छुट्टी कर दी है. सुबह से हो रही बारिश के चलते गुना विदिशा नर्मदा पुरम भोपाल में भारी बारिश के चलते निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति बन गई तो वहीं तवा डैम के पांच गेट खोलने पड़े. पांचों गेट 7-7 फीट तक खोला गया है, भोपाल के तीनों डैम कालियासोत भदभदा और केरवा के गेट फिर खुल गए. रात भर से जारी बारिश के बाद कलियासोत के 13 में से 2 भदभदा के 11 में से 1 केरवा के आठ में से पांच गेट खुल गए हैं.


MP Rain: एमपी-राजस्थान के बॉर्डर पर नहीं है पुल, हार्वेस्टर के ट्यूब से उफनती पार्वती नदी पार करने को मजबूर लोग