MP Private School Class One Admission 2022-23 Online Registration Begins: राइट टू एजुकेशन (RTE) कानून के तहत मध्य प्रदेश (MP School Admission) के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन (MP Private School Admission 2022-23) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो क्लास वन में मुफ्त में एडमिशन (MP Private School Class One Free Admission) लेना चाहते हों उनके पैरेंट्स ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. एमपी के प्राइवेट स्कूलों में पहली कक्षा में फ्री में एडमिशन लेने के लिए आवेदन (Madhya Pradesh Private Schools Free Admissions 2022-23) आज यानी 15 जून 2022 दिन बुधवार से शुरू हुए हैं. इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 जून 2022 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.
इस वेबसाइट से डाउनलोड करें फॉर्म –
मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में क्लास वन में एडमिशन (MP Private School Class One Admission 2022-23) के लिए अप्लाई करने के लिए इस वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं - www.educationportal.mp.gov.in/Rte. इस वेबसाइट में फॉर्म का फॉर्मेट उपलब्ध है.
कैसे होगा सेलेक्शन –
क्लास वन में फ्री एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स का चयन लॉटरी के हिसाब से होगा. योग्यता के अनुसार लॉटरी निकाली जाएगी. इसके लिए तारीख तय हुई है 05 जुलाई 2022. जिन छात्रों ने अपने अभिभावकों को कोविड – 19 के कारण खो दिया है उन्हें बाल कल्याण योजना के तहत एडमिशन में प्राथमिकता दी जाएगी.
अधिकारियों को दिए गए निर्देश –
इस बाबत राज्य शिक्षा केंद्र के संचालन धनराजू एस ने टाइम टेबल जारी कर दिया है और संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए हैं. ऑनलाइन फॉर्म जमा करते समय एलिजबिलिटी को लेकर कोई भी एक डॉक्यूमेंट जरूर लगाना है. कैंडिडेट्स को जुलाई तक वैरीफिकेशन भी कराना होगा.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI