MP Education News: शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों में मिलेगा गरीब बच्चों को एडमिशन, जानें - क्या है प्रक्रिया
MP School Admissions 2022: मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. एलिजिबल कैंडिडेट्स आधिकारिक पोर्टल से अप्लाई कर सकते हैं.
MP Private School Admissions 2022 Registration Begins: शिक्षा के अधिकार (RTE) के तहत निजी स्कूलों में ऑनलाईन नि:शुल्क प्रवेश (MP Private School Free Admissions 2022) की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. अधिनियम के तहत कमजोर वर्ग, वंचित समूह के बच्चों और कोविड-19 से माता-पिता की मृत्यु से अनाथ हुए बच्चों के गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय स्कूलों में एडमिशन (MP Private School Admissions 2022) दिया जाएगा.
जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र डॉ. आरपी चतुर्वेदी (District Project Coordinator, District Education Center Dr. RP Chaturvedi) के अनुसार नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत इन समूहों के 3 से 7 साल तक की आयु के बच्चे या उनके अभिभावक आरटीई पोर्टल http://rteportal.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन जमा करेंगे और एक्नॉलेजमेंट स्लिप पाने के बाद शासकीय जन शिक्षा केन्द्र में सत्यापन अधिकारियों से मूल दस्तावेजों का सत्यापन कराएंगे.
ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से होगा चयन
उन्होंने आगे बताया कि सत्यापन में पात्र पाये गए बच्चों में से ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से प्राइवेट स्कूल की सीटों का आवंटन किया जाएगा. प्रवेश के इच्छुक आवेदक अपनी आईडी और आधार नंबर दर्ज कर अपने गांव अथवा वार्ड, पड़ोस तथा विस्तारित पड़ोस के प्राइवेट स्कूलों में कक्षावार प्रदर्शित आरक्षित सीटों में नि:शुल्क प्रवेश हेतु पोर्टल पर आवेदन दर्ज कर सकेंगे.
जरूरी तारीखें -
आवेदन दर्ज करने और एप्लीकेशन करेक्शन के लिए अंतिम तारीख 30 जून और ऑनलाइन आवेदन के बाद ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स की वैरीफिकेशन की अंतिम तिथि 10 जुलाई तय की गई है. आवेदन के बाद निर्धारित तिथि और निर्धारित सत्यापन केन्द्र पर दस्तावेजों का सत्यापन कराया जाना अनिवार्य है. सत्यापन के बाद पात्र पाये गये आवेदकों में रेण्डम पद्धति से ऑनलाईन लॉटरी द्वारा खाली सीटों का आवंटन 5 जुलाई को किया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI