MP Schools To Introduce Artificial Intelligence As A Subject From Class 8: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के स्कूलों में नये एकेडमिक सेशन (MP Schools New Academic Session) से ‘एआई’ (AI) एक विषय के तौर पर पढ़ाया जाएगा. एमपी गर्वनमेंट (Madhya Pradesh Government) ने इस बाबत तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बारे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का दावा है कि मध्य प्रदेश (MP) देश में ऐसा करने वाला पहला राज्य बनेगा. पहली बार आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस विषय के तौर पर किसी स्कूल में पढ़ाया जाएगा.


सीबीएसई बोर्ड भी पढ़ाता है AI –


इसके पहले केवल सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में एआई एक विषय के तौर पर इंट्रोड्यूज हुआ है. हालांकि सीबीएसई स्कूलों में ये केवल 12 घंटे के लिए बढ़ाया जाता है, जिस वजह से इसे एक विषय के तौर पर नहीं देखा जा सकता. जबकि एमपी बोर्ड की तैयारी है कि वे इसे 240 घंटे पढ़ाएंगे ताकि ये सब्जेक्ट के तौर पर स्थापित हो सके.


नए सेशन से हो सकती है शुरुआत –


इस पहल की जिम्मेदारी राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और एमपी स्टेट ओपन स्कूल एजुकेशन बोर्ड (MPSOSEB) उठा रहे हैं, राज्य इस साल जुलाई से जब नया सत्र शुरू होगा, तभी से एआई पढ़ाना शुरू करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है. इसके लिए राज्य के हर स्कूल में 40 कंप्यूटरों की भी व्यवस्था कर ली गई है.


माइक्रोसॉफ्ट से ली जाएगी मदद –


पहले साल ये विषय माइक्रोसॉफ्ट के एक्सपर्ट्स द्वारा पढ़ाया जाएगा. इस बीच एमपी बोर्ड के शिक्षक उन क्लासेस को देखेंगे जो उनकी ट्रेनिंग प्रोग्राम के तौर पर होंगी. अगले साल से बोर्ड के शिक्षक ही एआई की क्लासेस लेने लगेंगे.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh Job Alert: CGPSC ने वैज्ञानिक अधिकारी के पदों पर निकाली वैकेंसी, कल से शुरू होंगे आवेदन, जानिए डिटेल्स 


MPSC Result 2022: महाराष्ट्र स्टेट सर्विस प्री परीक्षा के नतीजे घोषित, 6567 कैंडिडेट्स का हुआ है सेलेक्शन, देखें सूची