MP School Reopening: मध्य प्रदेश में फिर से खुले स्कूल, जानिए पहले दिन इंदौर में कैसा रहा माहौल?
MP School Reopening: मध्य प्रदेश सरकार ने 14 जनवरी से स्कूलों की छुट्टी तय कर दी थी लेकिन सर्दी और कोरोना महामारी में आई कमी से स्कूलों को खोलने का दबाव बढ़ गया था.
![MP School Reopening: मध्य प्रदेश में फिर से खुले स्कूल, जानिए पहले दिन इंदौर में कैसा रहा माहौल? MP School Reopening schools opened from today mostly remained closed in Indore ANN MP School Reopening: मध्य प्रदेश में फिर से खुले स्कूल, जानिए पहले दिन इंदौर में कैसा रहा माहौल?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/36de025fb3f45678a310dbe634770424_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP School Reopening: मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए स्कूल बंद कर दिए गए थे. कोरोना और सर्दी का असर कम होने पर आज से स्कूल खोले गए, लेकिन इंदौर में ज्यादातर स्कूल बंद रहे. गौरतलब है कि सीएम शिवराज ने 1 फरवरी से 12वीं तक के स्कूलों को 50 फीसद क्षमता के साथ खोले जाने का निर्देश दिया था.
दरअसल, जनवरी माह में शीत लहर के चलते स्कूलों का अवकाश चल रहा था. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर ने भी असर दिखाना शुरू कर दिया था. ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने 14 जनवरी से स्कूलों की छुट्टी तय कर दी थी लेकिन सर्दी और कोरोना महामारी में आई कमी से स्कूलों को खोलने का दबाव बढ़ गया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी स्कूलों को 50 फीसद क्षमता के साथ खोले जाने का निर्देश दिया.
स्कूल आज खुले मगर गैर शासकीय ज्यादातर रहे बंद
आज स्कूल खुलने पर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. बच्चों की उपस्थिति कोरोना गाइडलाइन के तहत सुनिश्चित की गई. अहिल्या आश्रम माध्यमिक विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल सुनैना शर्मा ने बताया कि 50 फीसद बच्चों के साथ स्कूल खोले गए हैं. आज 10वीं और 12वीं क्लास के 537 छात्र छात्राओं की उपस्थिति होनी थी लेकिन उनमें से 258 बच्चे स्कूल में पढ़ाई के लिए आए. उपस्थित बच्चों में 210 का टीकाकरण भी किया गया. स्कूल फिर से खुलने पर बच्चे काफी उत्साहित थे. 10वीं क्लास के छात्र उवैस खान ने स्कूल खुलने का स्वागत किया.
उसने पढ़ाई के लिए बहुत अच्छा फैसला बताया क्योंकि ऑफलाइन ओर ऑनलाइन में बहुत फर्क होता है. आनेवाले समय में परीक्षाएं होनी हैं. स्कूल में सवाल क्लियर कर सकते हैं. देखने को मिला कि हमें कोरोना गाइडलाइन के तहत प्रवेश दिया जा रहा है. उसने छात्रों के लिए काफी लाभदायक बताया और कहा कि अभिभावकों को स्कूल भेजने पर चिंता करने की जरूरत नहीं होगी. बहरहाल, 50 फीसद क्षमता के साथ आज शासकीय स्कूल तो जरूर खुले दिखाई दिए, लेकिन गैर शासकीय स्कूल ज्यादातर बंद रहे.
Rakesh Tikait On Budget 2022: आम बजट पर आया राकेश टिकैत का बयान, जानें क्या कुछ बोले?
Budget 2022: बेहतरीन सुविधाओं के साथ 400 नई 'वंदे भारत' ट्रेनें की जाएंगी शुरू, ये होगी खासियत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)