MP School Re-openig: मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसी स्थिति में आगामी 31 जनवरी के बाद स्कूल खुल पाएंगे या नहीं, इसे लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इन सवालों के बीच मध्य प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए स्कूल खोलने का निर्णय अभी नहीं लिया जा सकता है. यह सब कुछ कोरोना पर निर्भर रहेगा.


दरअसल मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप लगातार दिखाई दे रहा है. तीसरी लहर में रोज मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. ऐसी स्थिति में मध्य प्रदेश सरकार चिंतित है. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने 31 जनवरी तक स्कूल बंद करने के निर्देश जारी किए थे. 


'हालात पर होगा निर्भर'
गणतंत्र दिवस का पर्व बीतने के साथ एक बार फिर इस बात को लेकर चर्चाएं चल रही हैं कि एक फरवरी से स्कूल खुल पाएंगे या नहीं. स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने चर्चा के दौरान कहा कि वर्तमान परिस्थिति सबके सामने हैं. स्कूल खोलने का निर्णय कोरोना के प्रकोप पर निर्भर है. अगर कोरोना का प्रभाव कम हो जाता है तो स्कूल खोल दिए जाएंगे और लेकिन वर्तमान जैसी स्थिति बनी रही या फिर इससे अधिक आंकड़ा बढ़ा तो फिर स्कूल नहीं खुलेंगे.


उन्होंने कहा कि 31 जनवरी को समीक्षा की जाएगी जिसके बाद अधिकृत निर्णय लिया जाएगा, लेकिन स्कूल शिक्षा मंत्री ने जिस प्रकार के संकेत दिए हैं. उससे स्पष्ट है कि फिलहाल स्कूल खुलने वाले नहीं है.


शिक्षकों के संपर्क में रहे विद्यार्थी
शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने माना कि सरकारी स्कूलों के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा दी जाना पूरी तरह संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में स्कूल बंद है और ऐसे हालात में बिल्कुल शिक्षा नहीं देने से ऑनलाइन शिक्षा अच्छा विकल्प है. इसके बावजूद विद्यार्थियों और शिक्षकों को बता दिया गया है कि वे एक दूसरे के संपर्क में रहें और छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर विद्यार्थी विद्यालय में अपनी समस्या का समाधान करने के लिए शिक्षकों के पास जाते रहें. 


ये भी पढ़ें


Indore Corona Cases: कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार इंदौर से राहत भरी खबर, फिर भी क्राइसिस कमेटी ने दी ये चेतावनी


Indore News: इंदौर में लोगों को मोबाइल पर नहीं मिल रहा कोरोना रिपोर्ट का मैसेज, अब हेल्थ ऑफिसर ने दी ये सफाई