MP के Excellence स्कूलों में दाखिले का मौका, 26 फरवरी को होगी प्रवेश परीक्षा; ऑनलाइन करा सकते हैं आवेदन
MP: एमपी के जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों में दाखिला राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लिया जा सकता है. इन स्कूलों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.
MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने गेट वे ऑफ एक्सीलेंस (Gateway of Excellence) के तहत हर जिले में जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों के साथ 201 विकासखण्ड स्तरीय मॉडल विद्यालय बनाए हैं. इनमें न्यूनतम शुल्क पर उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा दी जाती है. इसे मध्य प्रदेश सरकार की अभिनव पहल माना जाता है. इन विद्यालयों में सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है.
9वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा कार्यक्रम जारी
इन विद्यालयों में प्रवेश, राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाता है. शैक्षणिक सत्र 2023-24 (अप्रैल 2023 से प्रारंभ) में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. परीक्षा 26 फरवरी 2023 को होगी. राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के लिए समस्त जिला और विकासखंड स्तर पर परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे. वहीं परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की आखिरी तारीख 15 जनवरी 2023 है. परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है. जो कियोस्क पर देना होगा. इसमें कियोस्क शुल्क भी सम्मिलित है. इसके अतिरिक्त अन्य कोई भी राशि नहीं देनी होगी.
8वीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी भी होंगे चयन के लिए पात्र
ऐसे विद्यार्थी जो 8वीं कक्षा में हैं,वो भी इस परीक्षा में भाग लेने हेतु पात्र हैं.मेरिट सूची में चयनित होने और न्यूनतम सी ग्रेड से कक्षा 8वीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी इन विद्यालयों में चयन के लिए पात्र होंगे. वहीं विस्तृत जानकारी वेबसाईट www.mpsos.nic.in पर देखी जा सकती है.आवेदक www.mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वहीं www.mpsedc.gov.in/rmsa, www.mpsos.nic.in पर जाकर भी आवेदन किया जा सकता है.आवेदक परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाईट www.mpsos.nic.in, www.mponline.gov.in और मोबाइल एप mpsos से डाउनलोड कर सकेंगे.प्रवेश पत्र पर परीक्षा का टाइम-टेबल आदि की जानकारी भी होगी. इतना ही नहीं आवेदक आयुक्त,लोक शिक्षण आयुक्त, और मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग से भी जानकारी ले सकते हैं. बता दें म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ये परीक्षाएं लेगा.
ये विद्यालय क्यों चुने
- शिक्षण कार्य में पारंगत (बी.एड. / एम.एड.) चयनित स्टाफ है.
- पृथक पृथक प्रयोगशालायें हैं.
- स्मार्ट और वर्चुअल क्लासेस हैं.
- NCERT पैटर्न पर उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षण.
- खेल एन.सी.सी. स्काउट/गाइड एवं संगीत की पाठयेत्तर सुविधा है.
- प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन हेतु काउंसलिंग / कोचिंग है.
- जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों में छात्रावास सुविधा है.
- इन विद्यालयों में अध्ययन कर चुके विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से चयनित होकर प्रतिष्ठित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत हैं.
- विद्यार्थियों के सर्वांगणीण विकास पर बल दिया जाता है.