इस समय जब देश के लगभग सभी बड़े राज्यों में स्कूल और कॉलेज बंद किए जा रहे हैं वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फिलहाल ऐसा करने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने हाल ही में साफ किया कि एमपी में स्कूल खुले रहेंगे लेकिन पचास फीसदी क्षमता के साथ क्लासेस होंगी. उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल उनका स्कूल बंद करने का कोई इरादा नहीं है लेकिन आगे कोविड केसेस को देखते हुए अगर जरूरत महसूस होगी तो ऐसा किया जाएगा.


उन्होंने ये भी साफ किया कि रिव्यू मीटिंग के बाद अगर इस संबंध में कोई फैसला आता है तो स्कूल बंद किए जाएंगे लेकिन फिलहाल आधी क्षमता के साथ सभी कक्षाएं पहले की ही तरह चलेंगी.


आने वाले दिनों में हो सकता है बदलाव –


कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जो रिव्यू मीटिंग हुई उसमें स्कूल बंद न करने का फैसला लिया गया. हालांकि कुछ ही दिनों में हालात का जायजा लेते हुए फिर मीटिंग होगी और अगर उस समय जरूरत महसूस होती है तो स्कूल बंद किए जा सकते हैं. मुख्यमंत्री का कहना है कि उनकी हालात पर कड़ी नजर है और एमपी में कोरोना से निपटने के इंतजाम भली प्रकार किए जा रहे हैं.


क्या कहा सीएम शिवराज सिंह ने –


मुख्यमंत्री ने इस बारे में कहा, ‘मध्य प्रदेश में दैनिक कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि, हम स्थिति की सावधानीपूर्वक निगरानी कर रहे हैं और आने वाले दिनों में स्थिति के अनुसार और अधिक प्रतिबंध लगाने के बारे में और निर्णय लिए जाएंगे. भोपाल, इंदौर और अन्य जिलों में मामलों की बढ़ती संख्या जाहिर तौर पर हमारे लिए एक बड़ी चिंता है, लेकिन राज्य में कुल मिलाकर कोविड की स्थिति नियंत्रण में है. समीक्षा के बाद अगला निर्णय होने तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है.’


यह भी पढ़ें:


UP Board Exams 2022: चुनाव के बाद इस तारीख से शुरू हो सकती हैं यूपी बोर्ड परीक्षाएं, जानें क्या है बोर्ड की योजना 


उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती, 4 हजार पदों के लिए कौन कर सकता है आवेदन और क्या है आवेदन प्रक्रिया, जानें