MP Rain: मध्य प्रदेश के जिलों में भारी बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी का एलान किया गया है. सिवनी और इंदौर जिला प्रशासन ने इसका एलान किया है. सिवनी जिले में भारी बारिश की वजह से कलेक्टर ने जिले के सभी शासकीय अशासकीय स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया. शुक्रवार (15 सितंबर )और शनिवार (16 सितंबर) को सभी स्कूलों का अवकाश रहेगा. 9वीं से 12वीं कक्षा की त्रैमासिक परीक्षाओं को भी किया स्थगित कर दिया गया है. कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने बारिश बाढ़ और मौसम को देखते हुए आदेश जारी किए.
स्कूलों को एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए गए
वहीं, इंदौर जिले में भारी वर्षा को देखते हुए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने जिले के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में 16 सितम्बर 2023 को अवकाश घोषित कर दिया है. कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने जिले के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों को एहतियात बरतने के निर्देश दिये हैं. बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कक्षा पहली से लेकर कक्षा बारहवीं तक के सभी विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया गया है.
बारिश से बढ़ सकता है जलस्तर
बारिश के चलते जलस्तर के भी बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने एक बार फिर से मध्य प्रदेश के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. प्रदेश के बालाघाट, सिवनी, मंडला, जबलपुर, शहडोल, अनूपपुर, खंडवा, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, उमरिया, बैतूल, नरसिंहपुर में भारी बारिश की पूरी संभावना है.
इन जिलों में भी अलर्ट
इसके अलावा सीधी, सिंगरौली, कटनी, सागर, दमोह, विदिशा, रायसेन, भोपाल, सीहोर, बुरहानपुर, खरगोन, राजगढ़, आगर मालवा, उज्जैन, गुना, अशोकनगर, बड़वानी, धार, इंदौर, हरदा, नर्मदा पुरम, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना में भी मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. अलग-अलग हिस्सों में 15 से 17 सितंबर मेघ गर्जना के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई है. उधर मध्य प्रदेश में बरगी डैम के सात गेट खोल दिए गए हैं.
MP Elections 2023: पीसीसी चीफ कमलनाथ ने CM शिवराज से मांगा 18 साल का हिसाब, पूछे ये पांच सवाल