MP News: मध्य प्रदेश में बारिश के बाद मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है. राजधानी भोपाल में डेंगू के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. कई इलाके डेंगू के हॉटस्पॉट बन गये हैं. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मरीजों की बढ़ती संख्या से चिंतित है.


मलेरिया डिपार्टमेंट के साथ-साथ नगर निगम प्रशासन को भी अलर्ट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 280 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं. मलेरिया और डेंगू की बीमारी मच्छरों के काटने से होती है.


वायरल बुखार को लेकर स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. इस बार पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी भोपाल में 10 नये मामले सामने आए हैं. एक दिन में 10 मरीजों में डेंगू की पहचान होने से स्वास्थ्य महकमे की नींद उड़ गयी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी का कहना है कि शासकीय और निजी अस्पतालों पर भी निगाह रखी जा रही है.


बारिश के बाद डेंगू मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि


स्वास्थ्य विभाग की टीम को सर्वे के काम में लगा दिया गया है. अस्पतालों के लिए दिशा निर्देश जारी किये गये हैं. मरीजों को मच्छरदानी में रखे जाने की हिदायत दी गयी है. डेंगू पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग भी कराई जा रही है. जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर अखिलेश दुबे के मुताबिक मलेरिया और डेंगू की रोकथाम के लिए सभी प्रयास किये जा रहे हैं. शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर भेजा जा रहा है. सा


केत नगर, अवधपुरी, इंद्रपुरी, रत्नागिरी, अशोका गार्डन, कोहे फिजा, कोलार सहित पुराने और नए शहर से डेंगू के मामले लगातार उजागर हो रहे हैं. मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरतने का दावा कर रहा है.


ये भी पढ़ें-


Dhar Accident: हॉस्टल की टंकी से पानी लेने के दौरान दर्दनाक हादसा, करंट की चपेट में आकर दो छात्रों की मौत