Indore News:  इंदौर (Indore) में बारिश थमने के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव होते ही मौसमी बीमारियों (Seasonal Diseases) से पीड़ित मरीजों की संख्या दिन-प्रति दिन बढ़ती जा रही है. इसके अलावा कोरोना (Coronavirus) के मामले भी इंदौर में लगातार सामने आ रहे हैं. बढ़ती बीमारियों ने स्वास्थ्य विभाग (Indore Health Department) को चिंता में डाल दिया है. 


दरअसल इंदौर में पिछले कुछ दिनों से बारिश थमी सी हुई है, मौसम साफ होने के चलते शहरवासियों को कड़ी धूप का सामना करना पड़ रहा है. यही कारण है कि मौसम बदलते ही इंदौर शहर में कोरोना के साथ स्वाइन फ्लू  (Swine flu) )और डेंगू (Dengue) के मरीज भी सामने आ रहे हैं. हालांकि कोरोना के प्रतिदिन 10 या 12 मरीज ही सामने आ रहे हैं.  डेंगू के मरीजों की संख्या भी लगभग 13 पहुंच गई है. पिछले दिनों एच1 ऐन1 के एक मरीज के मरने की पुष्टि भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा चुकी है.


क्या बोले मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सैत्या


वहीं, स्वास्थ्य विभाग के मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सैत्या ने कहा कि शहर में मौसम के बदलने के कारण सीजनल बीमारी के मरीज सामने आ रहे हैं जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना और एच1एन1 जांच के सैंपल मेडिकल कॉलेज भेजे जा रहे हैं. करीब 500 सैंपल की रोजाना जांच की जा रही है. शनिवार को कोरोना की जांच के लिए भेजे गए सैंपल में 13 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जोकि एक सामान्य संख्या है. 


लगातार बढ़ रहे डेंगू और स्वाइन फ्लू के मरीज


 कोरोना के साथ ही स्वाइन फ्लू और डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता हुआ दिखाई दे रहा है. शनिवार को भी 1 बच्चे सहित 4 मरीजों में डेंगू के लक्षणों की पुष्टि हुई है, जिसमें एक बच्चा व महिला भी शामिल है.  शहर में अब तक डेंगू के 18 केस सामने आ चुके हैं. वायरल फीवर के मरीज लगातार बड़ने का मुख्य कारण मच्छरों का लार्वा है. स्वास्थ्य विभाग ने शहरवासियों को मच्चर जनित रोगों से बचने के लिए अपने आसपास साफ सफाई रखने, पानी जमान न होने देने और मच्छर मार दवाइयों का घर में छिड़काव करने की सलाह दी है.


सीएमएचओ बोले स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद


इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि किसी भी प्रकार की शारीरिक समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या जिला स्वास्थ्य अस्पताल में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करायें ताकि बीमारी को जल्द कंट्रोल किया जा सके. सीएमएचओ ने बताया कि जिला स्वास्थ्य अस्पताल में मरीजों की देखभाल की समुचित व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि बढ़ती बीमारियों को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से मुस्तैद है.


यह भी पढ़ें:


Indore Crime: इंदौर में ट्रक से ब्रांडेड कंपनी के मोबाइल उड़ाने वाले गिरोह का खुलासा, 100 मोबाइल जब्त
MP News: शिक्षक ने घर में ही दफनाया पत्नी का शव, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान