MP Panchayat Chunav: मध्य प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन एवं निकाय के चुनावों को देखते हुए कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने चुनाव संबंधी गतिविधियों एवं आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए जिला पंचायत सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की. इस बैठक में कलेक्टर ने सभी आरओ, एआरओ एवं नोडल अधिकारियों से चुनाव की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने सभी आरओ एवं एआरओ को मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर समय पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.


इस बैठक में कलेक्टर ने मतपेटी की उपलब्धता. मतदान केंद्रों पर पहुंचने के मार्ग, भवन की स्थिति, प्रकाश, पेयजल आदि की व्यवस्था करने के लिए कहा. इसके साथ ही जहां पर भी जिसकी आवश्यकता हो वह मतदान से पूर्व केंद्र में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए कहा. कलेक्टर ने मतदान केन्द्र के साथ ही मतगणना स्थल पर भी सभी व्यवस्थाएं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.


Bhopal News: सरकारी शिक्षक ट्यूशन पढ़ाते मिले तो उन्हें नहीं मिलेगा नेशनल टीचर अवॉर्ड, ऐसे लोगों की होगी जांच


कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी विकास खण्डों में मतदान दलों के प्रशिक्षण की जानकारी ली. उन्होंने मतदान सामग्री वितरण केंद्र पर एवं मतदान दिवस में मतदान दलों के लिए भोजन की व्यवस्था के निर्देश दिए. उन्होंने ईवीएम मशीनों के रेमण्डाइजेशन की जानकारी लेते हुए निर्धारित समय पर रेण्डमाइजेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. कलेक्टर चद्रमोहन ठाकुर ने मतदान दलों के लिए वाहन अधिग्रहण कर रूट चार्ट बनाने एवं वाहनों की मॉनिटरिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.


MP News: असदुद्दीन ओवैसी का एलान, मध्य प्रदेश की इन सात सीटों पर नगर निकाय चुनाव लड़ेगी AIMIM