Madhya Pradesh News: चीन के हांगझोउ में आयोजित हुई एशियाई पैरा खेल 2023 के पुरुष 60 किलो ग्राम जुडो प्रतियोगिता में सीहोर के कपिल परमार ने रजत पदक जीतकर सीहोर सहित पूरे मध्य प्रदेश व देश का नाम रोशन कर दिया है. इस उपलब्धी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कपिल को शुभकामनाएं दी. साथ कपिल को उनके माता पिता के साथ एक नवंबर को मिलने के लिए बुलाया है. बता दें कि, भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कपिल परमार ने खिताबी मुकाबले में ईरान के बनिताबा खो से 10-0 से हारकर रजत पदक जीता है.
इस प्रतियोगिता में भारत के अब तक छह स्वर्ण, छह रजत और छह कांस्य पदक के साथ कुल 18 पदक हो गए हैं. इस जीत के बाद एक नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कपिल परमार से मिलेंगे. पीएमओ ने उन्हें अपने माता पिता के साथ बुलाया है. पीएमओ की तरफ से दिल्ली के अशोका होटल में रूकने और दिल्ली जाने के लिए हवाई जहाज का टिकट भी बुक कराया गया है.
शहर आने पर हुआ जोरदार स्वागत
बता दें कि, कपिल परमार बेहद गरीब परिवार से आते हैं. शुरुआती दौर में वो चंदे से पैसा जुटाकर प्रतियोगिता में शामिल हुए थे. चीन में 22 से 28 अक्टूबर तक प्रतियोगिता आयोजित की गई है. सीहोर शहर के कपिल परमार के रजत पदक जीतने के बाद सीहोर आगमन पर विभिन्न संगठनों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया. इसके साथ ही सीहोर कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी.
बता दें कि, चीन के हांग्जो में एशियन पैरा खेलों में भारत ने 100 पदक का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत ने 28 स्वर्ण पदक, 31 सिल्वर पदक, 49 कांस्य पदक जीते हैं. वहीं कुल पदक की बात की जाए तो भारत ने एशियन पैरा खेलों में अब तक 108 मेडल जीते हैं. एशियन पैरा खेलों की ओपनिंग सेरेमनी 22 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी एथलीटों को बधाई दी है.