Shahdol Crime News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में नाबालिग प्रेमिका के साथ दुराचार कर हत्या वाले प्रेमी ने पुलिस थाने में फांसी लगा ली है. हालांकि, समय रहते पुलिस वालों ने उसे देख लिया और तत्काल फंदा काटकर नीचे उतारा. अब 30 हजार के इनामी आरोपी को उपचार के लिए रीवा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
दरअसल, यह पूरा मामला फिल्मी लगता है. एक दुर्घटना में प्रेमी के विकलांग होने पर जब प्रेमिका बेवफाई करने लगी तो उसने बदला लेने की ठानी. पुलिस में मुताबिक आरोपी में पहले तो नाबालिग प्रेमिका को धोखे से बुलाकर रेप किया और फिर उसी वक्त गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. पकड़े जाने के बाद आरोपी ने थाने के अंदर जान देने की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 30 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.
नाबालिग से रेप और हत्या के है आरोपी
इस पूरे मामले में ब्यौहारी थाना प्रभारी एम एल रंगडाले ने बताया कि नाबालिग से रेप और हत्या के आरोपी नीलेश सिंह गोड़ को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी ने थाने के बाथरूम में फांसी लगाई थी. समय रहते उसे देख लिया गया और ब्यौहारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसकी हालत नाजुक देखकर डॉक्टर ने रीवा रेफर कर दिया. अभी उसकी हालत ठीक है.
30 हजार रुपये का घोषित किया था इनाम
यहां बताते चले कि शहड़ोल जिले के ब्यौहारी थाने के धंधोकुई में रहने वाली एक नाबालिग युवती 16 फरवरी 2024 को शौच के निकली थी, लेकिन वह घर वापस नही लौटी. परिजनों ने थाने में ब्यौहारी थाना में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने गुम इंसान कायम कर मामला विवेचना में ले लिया.इस दौरान 20 फरवरी को नाबालिग का शव गांव के पास ही अरहर के एक खेत में मिला. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. प्रारंभिक जांच में जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस ने घटना और आरोपी के बारे में जानकारी देने वाले को शहडोल जोन के एडीजीपी डीसी सागर ने 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया.
सख्ती से पूछताछ पर अपराध किया स्वीकार
पुलिस ने इस मामले में संदेह के आधार पर नाबालिग युवती के दोस्त नीलेश सिंह गोड़ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पुलिस ने मृतक नाबालिग युवती के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल साइबर सेल से निकलवाई. इससे पुलिस को पता चला कि अंतिम बार मृतक के मोबाइल पर नीलेश ने बात की थी. इसके बाद पुलिस ने नीलेश की तलाश की और उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया. पूछताछ में नीलेश पहले पुलिस को बहकाता रहा और कहता रहा कि युवती ने आत्महत्या की है. जब पुलिस ने सख्ती के साथ नीलेश से पूछताछ की तो उसने अपराध करना स्वीकार कर लिया. नीलेश ने बताया कि पहले उसने नाबालिग के साथ दुरचार किया और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी.
इस कारण प्रेमिका बनाने लगी थी दूरी
पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई कि सड़क दुर्घटना में नीलेश विकलांग हो गया था और बैसाखी लेकर चलता था. जिससे प्रेमिका उससे दूरी बनाने लगी थी. इस बीच आरोपी ने प्रेमिका को फोन करके बुलाया तो नाबालिग युवती शौच का बहाना कर के घर से निकली. गांव के अरहर खेत मे दोनों आपस में बातचीत करने लगे. पुलिस को दिए बयान में नीलेश ने बताया कि उसने प्रेमिका से कहा कि वो अब दूरी क्यों बनाने लगी है?नीलेश ने कहा कि,"मैं विकलांग हो गया हूं, कहीं इस वजह से तो तुम मुझसे प्यार नहीं करती हो."
बातों में बहलाकर किया था रेप
पुलिस के मुताबिक अपनी बातों में बहलाकर पहले नीलेश ने प्रेमिका से दुराचार किया और फिर उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी. नीलेश प्रेमिका का मोबाइल लेकर घटनास्थल से वापस अपने घर आ गया. इसके बाद उसने प्रेमिका का मोबाइल छिपा दिया. गिरफ्तारी के बाद नीलेश ने थाने में ही आत्महत्या की कोशिश की.
ये भी पढ़ें: Agniveer Recruitment 2024: अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें- कब तक कर सकते हैं आवोदन?