Madhya Pradesh Accident News: मध्य प्रदेश के शाजापुर (Shajapur) जिले में शुक्रवार रात भूसा लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी पुलिस ने दी. शुजालपुर मंडी थाने के प्रभारी संजय मंडलोई ने बताया कि, यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर शुजालपुर के निकट अकोदिया-शुजालपुर रोड पर हुई.


संजय मंडलोई ने आगे बताया कि, मृतकों की पहचान अमन (25), वर्षा बाई (23), लीला बाई (55) और नैतिक (12) के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि, ये सभी खेड़ी नगर के रहने वाले थे और हादसे के वक्त सड़क किनारे खड़े थे. संजय मंडलोई ने बताया कि, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.



ये भी पढ़ें: MP Election 2023: मालेगांव ब्लास्ट केस में बरी हुए राजेंद्र चौधरी के समर्थकों ने की टिकट की मांग, बीजेपी पार्टी कार्यालय पर प्रदर्शन