Corona in Indore: तीसरी लहर का साया, फिर भी बेरोक-टोक जारी है आयोजनों का सिलसिला, सांसद ने दी सफाई
Corona in Indore: इंदौर में कोरोना संक्रमिताें की संख्या बढ़ रही है, बावजूद इसके विभिन्न आयोजनों पर कोई रोक देखने काे नहीं मिल रहा है.
Corona in Indore: इंदौर शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है परंतु यहां आयोजनों पर कोई रोक नजर नहीं आ रही है एक तरफ प्रशासन लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरूक कर रहा है वहीं दूसरी ओर शहर में हो रहे बड़े आयोजन और उनमें पहुंचती बड़ी भीड़ कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे सकती है.
दरअसल तीसरी लहर की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अब शहर में सख्ती बरत रहा है, वहीं शहर में राजनीतिक आयोजनों का दौर भी लगातार जारी है, जबकि इंदौर शहर में ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है, बीते दिनों नए वैरिएंट ओमिक्रोन के 9 मरीज सामने आ चुके हैं परंतु अब भी लोग तो लापरवाही बरत ही रहे हैं. वहीं सांसद द्वारा मालवा उत्सव का आयोजन करवाया जा रहा है, जहां हजारों की भीड़ जुट रही है जिससे कोरोना के संक्रमण फैलने की आशंका भी बढ़ती नजर आ रही है.
वहीं इंदौर शहर में हो रहे मालवा उत्सव को लेकर सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि हम नो मास्क नो प्रवेश की तर्ज पर आयोजन कर रहे हैं बिना मास्क वाले लोगों को आयोजन में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, हालांकि आयोजन में भीड़ बढ़ती ही नजर आ रही है. एक तरफ ओमिक्रोन वैरिएंट के सामने आने के बाद इस तरह के भीड़ वाले बड़े आयोजन संक्रमण को बढ़ावा दे सकते हैं. जरूरी है कि लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें
बहरहाल सांसद द्वारा कोरोना की गाइडलाइन के चलते आयोजन की बात की जा रही है बावजूद इसके धरातल पर नियमों को ताक पर रखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें :
MP News: मध्य प्रदेश में लॉन्च किया गया टेलीमेडिसिन एप, घर बैठे मिलेगी चिकित्सक से परामर्श
Jabalpur News: बारिश और ओले ने बदला मौसम का मिजाज, दिन में छाया अंधेरा, जानें कहां कितनी हुई बारिश