MP Murder: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच पड़ताल की तो सारे पत्ते अपने आप खुल गए. बिहार से भाड़े के सुपारी किलर को बुलाकर पुत्र ने ही पैसों के लालच में आकर अपने पिता की हत्या करवा दी थी. इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई थी क्योंकि वृद्ध अपने घर पर ऊपरी मंजिल पर सो रहा था.
इस हत्या को लेकर कहा गया था कि ना ही नीचे से किसी ने घर के अंदर प्रवेश किया और ना ही कोई बाहरी व्यक्ति घर में आया लेकिन वृद्ध को गोली कैसे लगी इसे लेकर इस पूरी वारदात पर सवालिया निशान लग रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की. बता दें कि मृतक महेश गुप्ता का बेटा आर्मी में नौकरी करता था और करीब 2 साल पहले उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद आर्मी ने महेश गुप्ता को एक करोड रुपये की राशि दी थी.
बिहार के सीवान से बुलाए गैंगस्टर
महेश के दूसरे बेटे अंकित को सट्टा और शराब पीने की लत थी जिसकी वजह से उसकी पत्नी और पिता के साथ आए दिन झगड़ा होता रहता है. जिसके चलते अंकित ने अपने एक दोस्त के माध्यम से सोशल मीडिया का सहारा लिया और और बिहार के सिवान से एक भाड़े का किलर ए के नाम के ग्रुप से संपर्क कर उसे पिछोर बुलाया और उसके बाद इस भाड़े के किलर को अपने घर में छुपा कर पिता की हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया.
Indore में अब डिजिटल तरीके से की जाएगी पौधों की देखरेख, ऐप के माध्यम से होगी पेड़ों की सुरक्षा
मोबाइल से हुआ वारदात का खुलासा
इस पूरे मामले को लेकर जब एसपी राजेश सिंह चंदेल ने खुलासा किया तो बताया कि पुलिस ने जब अंकित का मोबाइल छाना तो पुलिस को पता चला कि अंकित ने बिहार के सिवान के किसी ए के ग्रुप से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क किया है. यह ग्रुप मोटी रकम लेकर हत्या और अपहरण की वारदात को अंजाम देता था.