MP: क्या भारत जोड़ो यात्रा में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे? CM शिवराज ने दिये आदेश
Madhya Pradesh News: राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में कथित तौर पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे के बाद सियासत गर्मा गई है. इस मामले को लेकर सीएम शिवराज ने जांच के आदेश दिये हैं.
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कथित तौर पर लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे के बाद मध्य प्रदेश में सियासत गर्मा गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर लिखा था कि भारत जोड़ो यात्रा में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगना यह भारत जोड़ना है या भारत को तोड़ने वालों को साथ जोड़ना है. पहले भी भारत जोड़ा है क्या फिर भारत तोड़ने का इरादा है? सीएम चौहान ने लिखा था कि 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाले किसी भी कीमत पर बचेंगे नहीं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अब सीएम शिवराज ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
सीएम ने दिए जांच के आदेश
सीएम शिवराज ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में खुलकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे, विभाजनकारी ताकतों को यात्रा में लाया जाता है. सीएम ने आगे कहा कि मैंने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं. मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने भी इसे लेकर तीखे तेवर दिखाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि राहुल गांधी की यात्रा में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगना देशद्रोह की श्रेणी में आता है. मंत्री सारंग ने आगे कहा था कि क्या राहुल गांधी की यह यात्रा की फडिंग पाकिस्तान से है यह जांच का विषय है.
क्या कहा था कांग्रेस ने?
बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने कथित नारे का वीडियो सोशल मीडिया पर किया था. जिसके बाद कांग्रेस ने कार्रवाई की बात कहते हुए चेतावनी दी. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जो लोग झूठ फैला रहे हैं, वे कार्रवाई के लिए तैयार रहें. कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा की लोकप्रियता को देखते हुए इस प्रकार के झूठ फैलाने की आशंका जता दी गई थी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जो नेता झूठ फैला रहे हैं, उनके खिलाफ प्रदेश और केंद्र में कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: BJP News: बीजेपी को अपनों पर ही नहीं भरोसा? पदाधिकारी झूठ न बोल सकें, सबकी होगी निगरानी, जानें क्या है नया प्लान