MP News: एमपी (MP) के सिंगरौली (Singrauli) जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देना वाला सामने आया है. यहां एक सरकारी शिक्षिका एक दलित छात्रा (Dalit Student) की इतनी पिटाई की कि वो दो घंटे तक बेहोश रही. बताया जा रहा है कि दलित छात्रा की गलती सिर्फ ये थी कि वो क्लास में सबसे आगे वाली सीट पर बैठ गई थी. जिसे देखकर शिक्षिका अपना आपा खो बैठी और छात्रा की पिटाई कर डाली. इतना ही नहीं स्कूल की अन्य छात्राओं ने भी शिक्षिका पर मारपीट, गाली-गलौज और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. फिलहाल शिक्षिका पर SC/ST एक्ट व मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे निलंबित भी कर दिया गया है.
शिक्षा विभाग ने शिक्षिका किया निलंबित
मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय बैढन का है. यहां स्कूल की एक महिला टीचर जागृति सिंह छात्राओं के साथ मारपीट और गाली गलौज कर उन्हें प्रताड़ित करती थी. छात्राओं ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर के पास की थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जांच के आदेश जारी किए थे और जांच पूरी होने के बाद शिक्षिका पर छात्राओं की शिकायत के आधार पर SC/ST एक्ट व मारपीट की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. वहीं शिक्षा विभाग ने उस शिक्षिका को निलंबित करने का फरमान भी जारी कर दिया गया है.
Bhind News: भिंड में लोधी समाज की रैली में उपद्रव, इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी घायल
शिक्षिका ने छात्राओं से लगवाया झूठा आरोप
वहीं जानकारी के अनुसार शिक्षिका ने भी छात्राओं को बहला फुसलाकर स्कूल प्रिंसिपल और एक अन्य शिक्षक पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगवाया था. लेकिन जांच में शिक्षिका की पोल खुल गई. छात्राओं ने जांच टीम को बताया कि जागृति सिंह कई छात्राओं से झूठी कहानी गढ़कर शिकायत कराना चाह रही थी. वहीं मामला दर्ज होने के बाद शिक्षिका पर गिरप्तारी की तलवार लटकने लगी है. शिक्षिका पर मारपीट करने सहित SC/ ST की धाराओं के तहद मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में शिक्षिका की गिरफ्तारी की जाएगी.
बताते चलें कि हाल ही में ऐसा ही एक मामला राजस्थान से भी सामने आया था. जहां मटके से पानी पीने के बाद शिक्षक ने दलित छात्र की पिटाई कर दी थी और उसकी मौत हो गई थी.