Watch: '...तुमको बर्बाद करके जाऊंगा', वन विभाग के ऑफिस में ही जाम छलका रहे सरकारी बाबू का वीडियो आया सामने
Singrauli News: घटना का वीडियो बनाने वाली महिला उसी दफ्तर की कर्मचारी है जो शिवराज बाबू के अधीनस्थ काम करती है. महिला कर्मचारी रजनी गुप्ता के मुताबिक, लिपिक शिवराज दफ्तर में शराब की बोतल लेकर आते हैं.
Singrauli Forest Department News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में वन विभाग के कार्यालय में लिपिक के द्वारा शराब पीने का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो सिंगरौली जिला वन मंडल कार्यालय का है, जहां लिपिक के पद पर पदस्थ शिवराज सिंह दफ्तर में ही शराब पी रहे है. एक महिला कर्मचारी इसका वीडियो बना रही है. इतना ही नहीं, शिवराज शराब के नशे में वीडियो बनाने वाली महिला के साथ अभद्रता भी कर रहे हैं.
लिपिक शिवराज गुंडागर्दी करते हुए बोल रहा है कि- मैं तो नहीं रहूंगा लेकिन तुमको भी बर्बाद करके जाऊंगा. इसके बाद टांगें भी टेबल पर रख देता है. फिर कहता है हिम्मत है तो मेरा गला काट दो. यह सिलसिला यहीं नहीं रुका. महिला का आरोप है कि लिपिक ने रात में उसे कॉल कर भद्दी-भद्दी गालियां दीं और धमकाया. इसका ऑडियो भी सामने आया है.
इस घटना की शिकायत महिला ने वन विभाग के डीएफओ अखिल बंसल सहित पुलिस अधीक्षक से भी की है. आनन फानन में सरकारी बाबू शिवराज सिंह को डीएफओ ने दूसरे जगह ट्रांसफर कर दिया और जांच टीम गठित कर दिया है. घटना 8 फरवरी की बताई जा रही है.
एमपी के सिंगरौली जिले के वन विभाग के ऑफिस में ही जाम छलका रहे थे सरकारी बाबू, महिला कर्मचारी ने वीडियो बनाया तो शिवराज बाबू ने बोला मैं तो नही रहूंगा लेकिन तुमको बर्बाद करके जाऊंगा #forest @ABPNews @DrMohanYadav51 pic.twitter.com/qvsyg5eYqr
— DEVENDRA PANDEY (@Devendra_ABP) February 11, 2024
महिला ने शिकायत में की कहीं यह बातें
घटना का वीडियो बनाने वाली महिला उसी दप्तर का कर्मचारी है जो शिवराज बाबू के अधीनस्थ काम करती है. महिला कर्मचारी रजनी गुप्ता के मुताबिक शिवराज सिंह दप्तर में शराब की बोतल लेकर आते है. धारधार हथियार भी ऑफिस में रखें है. अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को हमेसा शराब के नशे में भद्दी भद्दी गालियां देते है, डराते है, धमकाते है, जिसकी शिकायत रजनी गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक से भी की है. लेकिन इस मामले में पुलिस के द्वारा अभी तक कोई संज्ञान नही लिया गया है.
लिपिक शिवराज ने दी सफाई
वहीं इस पूरे मामले में सरकारी दप्तर के सरकारी बाबू शिवराज सिंह ने कहा कि रजनी गुप्ता कार्यालय में कभी कभार आती है,. उसको जब हमने इसका कारण पूछा तो भड़क गई जिसके बाद हमने अपना आपा खो बैठा, हालांकि यह गलत है हमें दप्तर में ऐसा नही करना चाहिए था.
सिंगरौली से देवेंद्र पांडे की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: MP News: लोकसभा चुनाव से पहले 50 कांग्रेस नेताओं को इनकम टैक्स का समन, दिल्ली में होना होगा पेश