Singrauli News:आरआई ने दी शिक्षक को सस्पेंड करने की धमकी, रात में हार्ट अटैक से मौत,परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप
MP News: एमपी के सिंगरौली में आईआई और पटवारी ने बीएलओ शिक्षक को फटकार लगाते हुए उनपर जल्दी और ज्यादा काम करने का दबाव बनाया. जिसके बाद शिक्षक की घर आने पर अचानक हार्ट से मौत हो गई.
![Singrauli News:आरआई ने दी शिक्षक को सस्पेंड करने की धमकी, रात में हार्ट अटैक से मौत,परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप MP Singrauli RI threatens to suspend BLO teacher, teacher dies of heart attack ANN Singrauli News:आरआई ने दी शिक्षक को सस्पेंड करने की धमकी, रात में हार्ट अटैक से मौत,परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/03/ab660dbcddc341104f9b9a4f5d72bd721662180947148276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) जिले में एक बीएलओ शिक्षक (BLO Teacher) की हार्ट अटैक से आकस्मिक मौत हो गई. आरोप है कि 1 सितंबर को पंचायत भवन में आधार नंबर लिंक का कार्य चल रहा था. उस दौरान आरआई, और पटवारी ने बीएलओ शिक्षक को फटकार लगाते हुए कहा कि, काम में तेजी नहीं लाओगे तो तुम्हें सस्पेंड कर दिया जायेगा. जिसके बाद 1 सितंबर की रात को शिक्षक घर आया और उसकी मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरआई और पटवारी ने शिक्षक पर निर्वाचन आयोग से संबंधित कार्य पर दबाब बनाया. उसे सस्पेंड करने की धमकी दी. जिससे उन्हें मानसिक तनाव की वजह से अचानक हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई. इस मौत के जिम्मेदार राजस्व विभाग के आरआई और पटवारी है जिन्होंने शिक्षक पर ज्यादा काम करने का दबाव बनाया, उन्हें सस्पेंड करने की धमकी दी. इसलिए उनपर कड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए.
क्या था पूरा मामला
दरअसल सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के हर्रहवां गांव निवासी शिक्षक रामलल्लू प्रजापति को निर्वाचन कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. वो स्कूल में पढ़ाने के साथ साथ निर्वाचन से संबंधित कार्य कर रहे थे. इसलिए वो टारगेट के मुताबिक कार्य नहीं कर पा रहे थे, जिस वजह से गांव के पंचायत भवन में राजस्व विभाग के महकमे के द्वारा एक मीटिंग बुलाई गई. जिसमें निर्वाचन का कार्य कर रहे शिक्षक मौजूद थे. शिक्षक रामलल्लू प्रजापति से कार्य से संतुष्ट ना होकर राजस्व विभाग के आरआई व पटवारी ने फटकार लगाते हुए कहा कि कार्य में तेजी लाओ वरना सस्पेंड कर दिये जाआगे. जिसके बाद बीएलओ शिक्षक रामलल्लू की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और शुक्रवार को परिजनों ने हंगामा किया. घंटो चले हंगामे के बाद किसी तरह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया. परिजनों ने राजस्व विभाग के महकमे पर गंभीर आरोप लगाया है. साथ ही हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है.
घटना के बाद शिक्षकों में आक्रोश
वहीँ घटना के बाद जिले के शिक्षकों में आक्रोश है. शिक्षकों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि शिक्षक से अतिरिक्त कार्य कराया जाता है. निर्वाचन कार्य में भी कार्य करने का एक मानक तय किया है लेकिन लक्ष्य हासिल करने के लिये निर्वाचन का कार्य कर रहे शिक्षकों को प्रताड़ित किया जाता है और उन्हें धमकाया जाता है. इसी प्रताड़ना की वजह से एक शिक्षक की मौत हो गई है. राजस्व विभाग के आरआई व पटवारी ने शिक्षक को सस्पेंड करने की धमकी दी, जिसके बाद शिक्षक रामलल्लू मानसिक तनाव में आ गए और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई है.
वहीँ इस पूरे मामले में सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने कहा कि मामले की जांच के लिए डिप्टी कलेक्टर को निर्देशित किया गया है. जांच के बाद मामले की स्तिथि स्प्ष्ट हो पाएगी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)