Singrauli News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) जिले के बैढन में नाले पर बने आलीशान सत्या इंटरनेशनल होटल (Satya International Hotel) को जिला प्रशासन जांच कराने के बाद ध्वस्त करने की बात कर रहा है. दरअसल ठेकेदार एसडी सिंह ने शहर के नाले पर अतिक्रमण कर आलीशान होटल बना लिया. साथ ही मुख्य सड़क पर भी अतिक्रमण कर रखा है. जिला प्रशासन को इसकी जानकारी है लेकिन रसूख के चलते अतिक्रमण हटाने में परहेज कर रहा है. लिहाजा जब एबीपी न्यूज की टीम ने जिला दंडाधिकारी से इस मामले में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि, हमें आपके जरिए इसकी जानकारी मिली है. अगर होटल अतिक्रमण की चपेट में है तो निश्चित ही उसे ध्वस्त किया जाएगा.  


दरअसल सरकार इन दिनों अभियान चलाकर सरकारी जमीन, नाले,नदी,से अतिक्रमण को मुक्त करा रही है. वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन लगातार अभियान के तहद अतिक्रमण के खिलाफ कर्रवाई कर रहा है. लेकिन प्रशासन की कार्रवाई सिर्फ गरीब के आशियाने को ढहाने तक ही सीमित है. जिले में कई ऐसे रसूखदार लोग है जो सरकारी जमीन के साथ नाले पर भी अतिक्रमण कर आलीशान होटल बनाए हुए है. उन पर जिला प्रशासन कार्रवाई करने से परहेज कर रहा है. कई बार जिले के समाजसेवियों ने शहर में अवैध अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा है, लेकिन कार्रवाई महज खानपूर्ति तक ही सीमित रह गई.


बाबा ने वश में कर हथियाई जमीन


जिले के जयंत नवजीवन बिहार के मुख्य मार्ग में करोङों की शासकीय और बेशकीमती जमीन पर अवैध आश्रम संचालित है. बताया जा रहा है कि इस आश्रम के संचालक बाबा ने तंत्र-मंत्र की विद्या से अधिकारियों को वशीभूत कर सरकारी जमीन में कब्जा कर कालेज से लेकर आश्रम तक बना लिया है. अब प्रशासन बाबा के आशियाने को ढहाने में हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है.


Indore News: इंदौर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज का आगाज, पहले दिन मैचों पर बारिश फेर सकती है पानी, भारत का इस देश से मुकाबला


बस स्टैंड के बाद सड़क पर अतिक्रमण


बैढन अंतरराज्यीय बस स्टैंड के बाद सड़क पर शारदा पैलेस होटल बना है जो सड़क पर कब्जा कर होटल की पार्किंग बना ली है. आए दिन यहां लगातार हादसे होते रहते है. बताया जा रहा है कि होटल एक रसूखदार नेता का है ,जिस वजह से प्रशासन अतिक्रमण को हटाने में हिम्मत नही जुटा पा रहा है.


नाले में अतिक्रमण कर बना लिया आलीशान होटल


जिले का एकमात्र आलीशान होटल सत्या इंटरनेशनल नाले पर बना हुआ है । नाले पर अतिक्रमण कर अधिकारियों से साठ गांठ कर एसडी सिंह ने आलीशान होटल बना लिया. अब इस होटल में प्रशासन से लेकर नेता तक का कार्यक्रम होता है. ऐसे में जिला प्रशासन सबकुछ जानते हुए भी अतिक्रमण हटाने में परहेज कर रहा है.


क्या कहते है जिलादण्डाधिकारी


इस मामले में जिले के कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने कहा कि नाले पर अवैध अतिक्रमण की जांच के निर्देश दिये गये है. जांच के बाद होटल और अन्य जगहों पर अतिक्रमण को मुक्त कराया जायेगा.


Bhopal News: 9 साल पुराने मामले में सिमी आतंकियों को अदालत ने सुनाई सजा, दो काटेंगे आजीवन कारावास, 2 को हुई 10 साल की जेल