Singrauli News: पुलिस में झूठी शिकायतें देने वालों को सबक सिखाने के लिए सिंगरौली (Singrauli) जिले के मोरवा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो थाने में झूठी शिकायत कर किसी को ब्लैकमेल और रुपये ऐंठने का काम करता था, बताया जा रहा है कि मोरवा थाने में रविवार को एक महिला ने रेप और दलालों को बेचने की शिकायत की थी. महिला ने शिकायत में बताया था कि 23 अगस्त को संतोष वैश्य निवासी बरवानी ने जूस में नशे की दवा मिलाकर पिलाया और मुझे हैदराबाद ले गया. वहां उसने मुझसे शारिरिक संबंध बनाया और इसके बाद बेच दिया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की तो, लेकिन जब महिला से कई बार पूछताछ की गई तो वो कभी हैदराबाद तो कभी पटना बताने लगी, जिसके बाद सबूतों के आधार पर महिला की बातें झूठी साबित हुई.


गिरोह का ऐसे हुआ पर्दाफाश


पुलिस जब संतोष वैश्य से पूछताछ शुरू कि तो संतोष ने बताया कि महिला और उसके गिरोह के सदस्यों के द्वारा अब तक 1 लाख रुपये उससे ले लिया गए है. इसके बाद फिर से 50 हजार रुपये की मांग की जा रही है. जब मैंने देने से इंकार कर दिया तो थाने में आकर महिला झूठी शिकायत कर दी. संतोष वैश्य के बताए अनुसार पुलिस ने जब रामजी वैश्य और हाकिम वैश्य को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने बताया कि उन्होंने महिला के साथ मिलकर संतोष से पैसे लिये है.


Indore News: इंदौर से 41 लाख के सोने का पार्सल नहीं पहुंचा राजकोट, हिरासत में कूरियर कंपनी के दो लोग


महिला पैसा कमाने के लिए करने लगी है ये कांड


पुलिस विवेचना में ये बात सामने आई है कि महिला अपने पति को तलाक देकर अपने प्रेमी से मिलने दिल्ली गई थी. लौटकर जब आई तो गिरोह के साथ मिलकर गांव के ही एक ऐसे युवक को अपने हुस्न के जाल में फसाने की साजिश रची जो पैसे वाला है. वो पहले युवक को अपने हुस्न के जाल में फ़ंसाती था और पिर उनसे पैसे ऐंठती थी. महिला और गिरोह के दो सदस्यों ने संतोष वैश्य से 1 लाख रुपये की मांग की. संतोष ने बदनामी के डर से उन्हें पैसे दे दिए. लेकिन कुछ दिन बीत जाने के बाद महिला फिर संतोष से पैसों की मांग करने लगी. संतोष ने जब पैसे देने से इंकार किया, तो महिला ने मोरवा थाने के संतोष के खिलाफ झूठी कहानी गढ़कर शिकायत कर दी.


जांच में झूठी शिकायत का हुआ पर्दाफाश


पुलिस जांच में महिला के झूठी शिकायत का पर्दाफाश हो गया. जिसके बाद पुलिस ने झूठी शिकायत और ब्लैकमेलिंग के आरोप में महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सिंगरौली अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने बताया कि मोरवा थाने में महिला ने युवक के खिलाफ झूठी शिकायत की थी. महिला की शिकायत की जांच की गई तो शिकायत फर्जी निकली. जिसके बाद पुलिस ने झूठी शिकायत करने और ब्लैकमेल करने के आरोप में महिला और उसके गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.


Singrauli News: सिंगरौली में मामूली विवाद पर खूनी संघर्ष, दो लोगों ने कुल्हाड़ी से कर दी युवक की हत्या