Indore News: इंदौर सेंट्रल जेल में नहीं बांधने दी गई राखी, बहनों का फूटा गुस्सा, किया चक्काजाम
MP News: इंदौर की सेंट्रल जेल में कोरोना गाइड लाइन के कारण बहनों को भाइयों से मिलने नहीं दिया गया. ऐसे में नाराज बहनों ने जेल के बाहर सड़क पर चक्काजाम कर दिया.
Madhya Pradesh News: भाई-बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन पर इंदौर की जेल में बंद अपने भाइयों की कलाई पर इस साल बहनें राखी नहीं बांध पाई. कोरोना गाइड लाइन के चलते भोपाल से आए आदेश के कारण बहनों को भाइयों से मिलने नहीं दिया गया. ऐसे में नाराज बहनों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया. दरअसल इंदौर की सेंट्रल जेल में बहनें जेल में बंद भाईयों की कलाई पर राखी बांधने पहुंची थी. जेल में राखी बांधने के बजाय बहनों से राखी लेने की प्रक्रिया जब शुरू हुई तो बहनों ने आक्रोश व्यक्त किया और सड़क पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया.
क्या कहा महिलाओं ने
हंगामा तेज होता देख इंदौर के एमजी रोड थाने के अंतर्गत आने वाले सेंट्रल जेल की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंची. पुलिस ने महिलाओं को समझाने की कोशिश की और कहा राखी हमें दे दें राखी कैदी भाईयों तक पहुंचा दी जाएगी. वहीं राखी बांधने आई महिला का कहना था कि आज हमें राखी बांधने नहीं दे रहे. हमारी मांग है की मेरे बच्चे को बुलाकर राखी उसकी कलाई पर बांधने दी जाएगी तो हम यहां से हटेंगे नहीं चाहे हमारी जान चली जाए.
बहनों ने मांगा पांच मिनट का समय
वहीं दूसरी महिला का कहना है की हमें केवल पांच मिनट का समय दे दिया जाए. हमें राखी बांधे चार साल हो चुके है कोरोना महामारी का बहाना बनाकर हमें जेल के अंदर नही जाने दिया जा रहा है. वहीं अपने बेटी के साथ आई सविता गिरी का कहना है की प्रशासन का निर्णय गलत है. पुलिस द्वारा कोरोना की बाच कही जै रही है अगर कोरोना है तो किसी भी पुलिस अधिकारी के चेहरे पर मास्क क्यों नहीं है. वहीं जेल के बाहर मौजूद जब क्षेत्रीय एमजी रोड थाना प्रभारी संतोष यादव से इस चक्काजाम को लेकर एबीपी न्यूज द्वारा सवाल पूछा गया तो वह किसी भी प्रकार का जवाब देने से बचते हुए दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें-