MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला ने पुणे में खुदकुशी कर ली. मृतका की पहचान खुशबू जमींदार के रूप में हुई है. सुसाइड से पहले खुशबू जमींदार ने पिता को मैसेज भेजे थे. मैसेज में महिला ने सास-ससुर और पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि सास-ससुर और पति की प्रताड़ना से तंग आकर बेटी ने खौफनाक कदम उठाया. उन्होंने बताया कि खुशबू के साथ सास-ससुर और पति ने मारपीट की. तीन दिन तक कमरे में बंद रखा और खाना भी नहीं दिया.


परिजनों ने खुदकुशी मामले में हत्या के स्तर पर जांच की मांग की है. उन्होंने दावा किया कि शरीर पर चोट के निशान हैं. मामले में पुलिस की जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बेटी की खुदकुशी से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. 


इंदौर पुलिस ने दर्ज किया मामला


इंदौर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दोनों लोगों पर नगर निगम के कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार करने का आरोप है. पुलिस की कार्रवाई नगर निगम के अपर आयुक्त की दखलअंदाजी पर हुई. बता दें कि मलबा मिलने पर गोविंद गुप्ता और आनंद गुप्ता के खिलाफ चालानी कार्रवाई का है. नगर निगम की तरफ से चालान होने पर दोनों लोगों का गुस्सा भड़क उठा.


उन्होंने जोनल कार्यालय में घुसकर नगर निगम के कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. नगर निगम के अपर आयुक्त ने पुलिस को दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया. राजेन्द्र नगर पुलिस ने थाने में दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.  


ये भी पढ़ें-


जबलपुर में कंगना रनौत की फिल्म का विरोध, सिख संगत ने की 'इमरजेंसी' को बैन करने की मांग