(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 150 नेताओं-कार्यकर्ताओं को भेजा गया नोटिस, जानें- क्या है वजह?
MP Politics: एमपी कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति की बैठक समाप्त हुई. बैठक में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया.
MP Congress Disciplinary Committee Meeting: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के तेवर तल्ख हैं और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने का मन बना लिया है. यही कारण है कि पार्टी की अनुशासन समिति ने 150 नेताओं और कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में शुक्रवार (19 जनवरी) को प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेताओं की तरफ से पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों की हुई प्राप्त शिकायतों को लेकर कांग्रेस की अनुशासन समिति में बड़ा निर्णय लिया गया, जिसके तहत प्रदेश भर के लगभग 150 कांग्रेसजनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उनसे 10 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि पार्टी विरोधी कार्य करने वालों के तरफ से यदि 10 दिनों में सकारात्मक जवाब प्राप्त नहीं होता है तो कांग्रेस पार्टी की तरफ से उनके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा. अशोक सिंह ने बताया कि संपन्न विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ जो व्यक्ति चुनाव लड़े थे, उन्हें पूर्व में ही निष्कासित किया जा चुका है, उस निर्णय पर भी कांग्रेस की अनुशासन समिति ने अपनी मुहर लगा दी है.
बैठक में शामिल हुए ये नेता
कांग्रेस की अनुशासन समिति की बैठक में समिति के सदस्य मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी राजीव सिंह, पूर्व मंत्री एन.पी. प्रजापति, सज्जन सिंह वर्मा, पी.सी. शर्मा, सईद अहमद और हर्ष यादव आदि उपस्थित थे. बता दें कि हाल ही में हुई मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. प्रदेश में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज की और सरकार बनाई. एमपी में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी ने 5 दिसंबर को बैठक भी बुलाई थी. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस के हारे-जीते सभी उम्मीदवार जुटे थे.
पार्टि विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं को नोटिस जारी
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तरफ देख रही है. इसको लेकर पार्टी ने तैयारी भी शुरू कर दी है. कांग्रेस अपने कमजोर नस को टटोलने की कोशिश कर रही और उसपर काम भी कर रही है और अब अब कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने वाले लोगों पर एक्शन लेने के मूड में है. ऐसे में पार्टी की तरफ से 150 नेताओं और कार्यकर्ताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है. ये नोटिस प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति की बैठक में जारी किया गया और पार्टी विरोधी गतिविधियों पर एक्शन लेना का प्लान भी किया गया. जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति की तरफ से नोटिस जारी किया गया है. उनसे 10 दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है.