MP Local Body Election Update: मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के लिए अब मतदाताओं को 10 घंटे का समय मिलेगा. यह निर्णय मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा लिया गया है. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पूर्व में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक का समय मतदान के लिए निर्धारित किया गया था. अब मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के समय में थोड़ा संशोधन किया है. 


मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के समय मतदाताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए मतदान के समय में आंशिक संशोधन करते हुए मतदान का समय अब प्रात: 7 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है. पूर्व में यह समय प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया था. उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीएस दांगी ने सम्बन्धितों को निर्देश दिये हैं कि मतदान के समय में संशोधन की जानकारी मतदानकर्मियों के लिये आयोजित प्रशिक्षण सत्र में प्राथमिकता से सूचित किया जाना सुनिश्चित करें तथा निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारी-कर्मचारियों को इस आशय की सूचना दी जाए. अब मतदाताओं को मतदान करने के लिए 10 घंटे का समय मिलेगा. 


MP News: असदुद्दीन ओवैसी का एलान, मध्य प्रदेश की इन सात सीटों पर नगर निकाय चुनाव लड़ेगी AIMIM


निर्वाचन में लगे कर्मचारियों ने जताया संतोष


निर्वाचन में लगे कर्मचारियों और अधिकारियों का कहना है कि मतदान के बाद उन्हें सभी निर्देशों का पालन करते हुए मतपेटियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना होता है. इसके अलावा अन्य प्रक्रियाओं से भी गुजरना होता है, जिसमें वक्त लगता है. मतदान का समय कम होने से अब कर्मचारियों को अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने में अधिक वक्त मिलेगा.


Indore News: एयरफोर्स के जवान के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज, सालभर पहले की थी लव-मैरिज