Bhimrao Ambedkar Statue Damaged in Sehore: सीहोर जिले के ग्राम मुस्करा में संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. दलित संगठनों और ग्रामीणों ने प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने का विरोध जताया. शिकायत के बाद मंडी थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. असामाजिक तत्वों के जरिए बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी गांव में दो साल पहले प्रतिमा को तोड़ दिया गया था. मंडी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव में संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है.
अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े को जाने का विरोध
जानकारी के अनुसार सोमवार रात को शरारती तत्वों ने घटना को अंजाम दिया. सुबह होने पर लोगों को बाबा साहेब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली. लोगों ने मामले की सूचना डायल 100 को दी. सूचना पाकर मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. बताया गया है कि संविधान निर्माता अंबेडकर की प्रतिमा के नाक को नुकसान पहुंचाया गया है. दलित समुदाय ने घटना पर कड़ा विरोध जताया है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी घटना की निंदा करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.
Russia Ukraine War: जंग ने आशियाने के सपने पर फेरा पानी, कारोबारियों ने सरकार से की ये मांग
एक ही गांव में दो साल पर दूसरी बार घटना
एक ही गांव में दो साल पर दूसरी बार संविधान निर्माता की प्रतिमा का क्षतिग्रस्त होना अपने आप में गंभीर सवाल खड़े करता है. मामले में मंडी थाना प्रभारी टीआई हरी सिंह परमार का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जांच की जा रही है. उन्होंने आशंका जताई है कि प्रतिमा स्थल के पास लोगों का आना जाना होता है. हो सकता है कि किसी नशेड़ी ने घटना को अंजाम दिया हो. बहरहाल पुलिस मामले में जल्द जांच पूरी कर दोषियों को पकड़ लेगी.
Jabalpur: कल से 12-14 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन, 60+ की उम्र के लोग लगवा सकेंगे बूस्टर डोज