Stray Dogs Terror In Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिन प्रतिदिन कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को भी कुत्तों ने दो बच्चों सहित 41 लोगों को अपना निशाना बनाया है. इधर नगर निगम की तरफ से कुत्तों के लिए छेड़े गए अभियान में पेट लवर्स अड़ंगा बन रहे हैं. अब तक सात पेट लवर्स के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. अब से पांच दिन पहले भोपाल के एमपी नगर क्षेत्र में एक पागल कुत्तों ने 21 लोगों को काटा था, जबकि दो दिन बाद ही एक सात महीने की बच्ची इन कुत्तों का शिकार हो गई थी. कुत्तों ने बच्ची के हाथ को खा लिया था. 


जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद भोपाल प्रशासन अलर्ट मोड पर आया और कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर नगर निगम अमले ने आवारा कुत्तों के खिलाफ अभियान छेड़ा. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशों के बाद पहले ही दिन निगम अमले ने 52 कुत्तों को पकड़ लिया था. नगर निगम में हमले की इस कार्रवाई में पेट लर्व काफी परेशानी का कारण बने. निगम की सख्ती के बाद पहले दिन पांच महिला पेट लवर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया गया, हालांकि बाद में रिहा कर दिया. 


एमपी में कुत्तों का आतंक जारी 


11 जनवरी को राजीव नगर में 3 साल के बच्चे को कुत्तों ने काट लिया. विरोध करने पर पेट लवर्स ने पिता की ही पिटाई लगा दी. इसी तरह 15 जनवरी को चौकी इमामर्वाड़ा कॉलोनी में चार लोगों को कुत्तों ने काट लिया. 16 जनवरी को मिसरोद इलाके में 2 बच्चों सहित 41 लोगों को कुत्तों ने अपना निशाना बनाया. इधर भोपाल महापौर मालती राय ने नगर निगम के अमले को छूट दे दी है. महापौर मालती राय ने निगम अमले से कहा कि यदि अब अभियान में पेट लवर्स बाधा बने तो उनके खिलाफ संबंधित थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज कराई जाए. बता दें अब तक 7 पेट लवर्स के खिलाफ निगम अमला एफआईआर दर्ज करा चुका है.


ये भी पढ़ें: Ramlala Pran Pratishtha: वनवास के दौरान जबलपुर के इस इलाके से गुजरे थे भगवान राम, अब 'राम वन पथ गमन' के मेगा प्लान में होगा शामिल