MP Latest News:  इंदौर की सेंट्रल जेल में एक कैदी ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. वह पत्नी की हत्या मामले में विचाराधीन कैदी था.


इंदौर शहर की सेंट्रल जेल में कल रात एक विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस बात की खबर जैसे ही जेल प्रहरी को लगी, जेल का स्टाफ कैदी को लेकर तुरंत MY अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने कैदी अनिल को मृतक घोषित कर दिया. आत्महत्या करने वाले कैदी का नाम अनिल पुत्र राजू निवासी महूनाका बताया जा रहा है. इधर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 


जेल सूत्रों के मुताबिक विचाराधीन कैदी अनिल पुत्र राजू दो नंबर बैरक में अल सुबह करीब 4:00 बजे बाथरूम में पीछे की ओर चादर से फांसी पर लटका हुआ मिला. और उसने 6 महीने पहले ही अपनी पत्नी का गला काट दिया था. इस आरोप में पुलिस उसे पकड़कर लाई थी और उसे जेल में डाल दिया गया था. इधर रात को करीब 4:00 बजे के आसपास अन्य कैदियों ने उसे फांसी पर लटके हुए देखा और इसकी जानकारी जेल प्रशासन को दी. 


इधर यह बात भी सामने आ रही है कि जिस कैदी अनिल ने फांसी लगाई है वह पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में चल रहा था. डिप्रेशन की वजह से वह किसी से बात नहीं करता था और चुपचाप ही रहा करता था.उसके इस स्वभाव को लेकर बहुत कुछ जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इतना ही पता चल पाया है कि अपनी पत्नी का गला काटने की घटना के बाद से वह मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं था. हालांकि इस मामले में अभी पुलिस जांच कर रही है और बाकी के पहलू सामने आना बाकी है लेकिन इस घटना के बाद जेल प्रबंधन पर प्रश्न उठने लगे हैं और कैदियों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं वही कैदियों पर रखी जाने वाली निगरानी में लापरवाही का मामला भी नजर आ रहा है. 


ये भी पढ़ें-Barmer Rape Case: बाड़मेर में नाबालिग छात्रा से रेप और हत्या के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने पकड़ा, कुएं से मिली थी ला